Maruti Suzuki e Vitara: 500 किमी से ज्यादा रेंज, 7 एयरबैग और 128kW मोटर; 2 दिसंबर को होगी लॉन्च
मारुति सुज़ुकी 2 दिसंबर 2025 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी e Vitara भारत में लॉन्च करेगी. यह मॉडल दो बैटरी विकल्पों, प्रीमियम फीचर्स और 500 किलोमीटर से ज्यादा रेंज के साथ आएगा. खबर में पढ़ें कि क्या है कार की कीमत और प्रीमियम फीचर्स.
भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार तेजी से बढ़ रहा है और इसी दौड़ में अब देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुज़ुकी भी पूरी मजबूती के साथ प्रवेश करने जा रही है. कंपनी ने अपनी पहली बैटरी-इलेक्ट्रिक SUV e Vitara की लॉन्च डेट तय कर दी है. यह मॉडल 2 दिसंबर 2025 को भारतीय बाजार में उतरेगा. लंबे समय से मारुति की पहली EV को लेकर जो इंतजार था, वह अब खत्म होने जा रहा है. खास बात यह है कि e Vitara का प्रोडक्शन पहले ही शुरू हो चुका है और इसे कई विदेशी बाजारों में भेजा भी जा रहा है.
नई Heartect-e प्लेटफॉर्म पर तैयार पहली EV
e Vitara को मारुति सुज़ुकी के नए Heartect-e प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है, जो कंपनी का पहला डेडिकेटेड इलेक्ट्रिक आर्किटेक्चर है. यह एसयूवी दो बैटरी विकल्पों- 49kWh और 61kWh के साथ आएगी. बड़ा बैटरी पैक एक बार फुल चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज देने का दावा करता है. यह मॉडल भारत में केवल Nexa आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा.
कीमत और मुकाबला
कंपनी ने कीमत का आधिकारिक ऐलान नहीं किया है, लेकिन उम्मीद है कि e Vitara की एक्स-शोरूम कीमत करीब 18 लाख रुपये से शुरू होगी. इस कीमत के साथ यह मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट में आएगी और इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv.ev, Hyundai Creta Electric, MG ZS EV, VinFast VF6 और Mahindra BE 6 जैसे मॉडलों से होगा.
e Vitara का उत्पादन मारुति सुज़ुकी की गुजरात के हंसलपुर प्लांट में हो रहा है, जहां इसे ग्लोबल मार्केट के लिए भी बनाया जा रहा है. अगस्त 2025 में इसकी पहली शिपमेंट यूरोप भेजी गई थी, जिसमें यूके, जर्मनी, फ्रांस, नॉर्वे, डेनमार्क, ऑस्ट्रिया, नीदरलैंड, स्विट्जरलैंड समेत कई देश शामिल थे. कंपनी की योजना इसे 100 से ज्यादा देशों में लॉन्च करने की है.
डिजाइन और फीचर्स में प्रीमियम अहसास

डिजाइन के मामले में e Vitara कंपनी की Nexa Crafted Futurism थीम का हिस्सा है. इसमें 18-इंच अलॉय व्हील्स, मैट्रिक्स LED DRLs, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स और एयरोडायनामिक बॉडी स्टाइलिंग दी गई है. केबिन में 10.1-इंच इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 10.25-इंच डिजिटल क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट और एम्बियंट लाइटिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पावर, सुरक्षा और चार्जिंग नेटवर्क
यह एसयूवी 128kW पावर और 192.5Nm टॉर्क देने वाले परमानेंट मैगनेट मोटर से चलती है. इसमें Eco, Normal, Sport और Snow ड्राइव मोड दिए गए हैं. वाहन की सुरक्षा के लिए 7 एयरबैग, ऑल-डिस्क ब्रेक्स, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, TPMS, Level-2 ADAS और बैटरी प्रोटेक्शन फ्रेम शामिल है.
यह भी पढ़ें: महिंद्रा XEV 9S भारत में लॉन्च, केवल 19.95 लाख में मिल रही है पहली 3 रो वाली इलेक्ट्रिक SUV; शानदार फीचर्स से लैस
मारुति सुज़ुकी इसके साथ अपना पूरा EV इकोसिस्टम भी तैयार कर रही है, जिसमें होम चार्जिंग सेटअप, Nexa डीलरशिप्स पर DC फास्ट चार्जर, और 1,500 से ज्यादा EV-ready सर्विस सेंटर शामिल होंगे. कंपनी का नया ऐप ‘e for me’ यूजर्स को चार्जर लोकेट करने, सेशन शेड्यूल करने और पेमेंट करने में मदद करेगा.
Latest Stories
7-सीटर फैमिली कार की तलाश? Triber से लेकर Ertiga तक… जानें कौन सी कार आपके बजट में फिट; देखें लिस्ट
ठंड में बढ़ जाता है ब्रेक्स ड्रैग, 99% लोगों को नहीं होती जानकारी; माइलेज और पिक-अप पर पड़ता है असर
महिंद्रा XEV 9S भारत में लॉन्च, केवल 19.95 लाख में मिल रही है पहली 3 रो वाली इलेक्ट्रिक SUV; शानदार फीचर्स से लैस
