Trains at a Glance 2026: भारतीय रेलवे ने बदला पूरा टाइम टेबल, 549 ट्रेनों का सफर होगा तेज, 122 नई ट्रेनें ट्रैक पर

Trains at a Glance 2026 रेलवे का सालाना टाइम टेबल बुक है. यह इसका 46वां संस्करण है. इसमें देशभर में चलने वाली अहम पैसेंजर ट्रेनों की पूरी जानकारी दी गई है. इस किताब में ट्रेनों के चलने का समय, रूट, स्टॉपेज और कैटेगरी के बारे में बताया जाता है.

भारतीय रेलवे ने बदला पूरा टाइम टेबल Image Credit: Indian Railway

Indian Railways New timetable: भारतीय रेल से रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. नौकरी, पढ़ाई, इलाज, रिश्तेदारी या घूमने के लिए ट्रेन देश की सबसे भरोसेमंद सवारी मानी जाती है. हर साल रेलवे अपने टाइम टेबल में बदलाव करता है ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा, कम समय में सफर और ज्यादा विकल्प मिल सकें. इसी कड़ी में Indian Railways ने Trains at a Glance 2026 जारी कर दिया है. यह रेलवे का आधिकारिक टाइम टेबल है, जिसमें ट्रेनों के समय, रूट और नियमों की पूरी जानकारी दी जाती है.

इस बार रेलवे ने कई बड़े फैसले लिए हैं. सैकड़ों ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है, नई ट्रेनें जोड़ी गई हैं और कई सेवाओं को सुपरफास्ट बनाया गया है. यात्रियों के लिए यह टाइम टेबल इसलिए भी खास है क्योंकि इससे सफर पहले से तेज, सुविधाजनक और प्लान करना आसान हो जाएगा.

Trains at a Glance 2026 क्या है

Trains at a Glance 2026 रेलवे का सालाना टाइम टेबल बुक है. यह इसका 46वां संस्करण है. इसमें देशभर में चलने वाली अहम पैसेंजर ट्रेनों की पूरी जानकारी दी गई है. इस किताब में ट्रेनों के चलने का समय, रूट, स्टॉपेज और कैटेगरी के बारे में बताया जाता है. इसके अलावा टिकट बुकिंग, रिजर्वेशन, कैंसिलेशन के नियम, ट्रेन और स्टेशन पर मिलने वाली सुविधाएं, कैटरिंग, खाने का मेनू और किराए की जानकारी भी शामिल होती है.

बदलाव / सुविधासंख्या
नई ट्रेनें शुरू की गईं122
ट्रेनों की सेवाएं आगे बढ़ाई गईं86
मेल और एक्सप्रेस से सुपरफास्ट बनी ट्रेनें10
जिन ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई549

549 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी

नए टाइम टेबल में रेलवे ने 549 ट्रेनों की स्पीड बढ़ा दी है. यानी अब ये ट्रेनें पहले से कम समय में अपनी मंजिल तक पहुंचेंगी. सबसे ज्यादा 117 ट्रेनें साउथ वेस्टर्न रेलवे से हैं. इसके बाद नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे की 89 ट्रेनें और वेस्टर्न रेलवे की 80 ट्रेनें शामिल हैं. साउदर्न रेलवे की 75, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे की 36, ईस्टर्न रेलवे की 32, सेंट्रल रेलवे की 30 और वेस्ट सेंट्रल रेलवे की 27 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है. इससे यात्रियों का समय बचेगा और लंबी दूरी का सफर आसान होगा.

122 नई ट्रेनें शुरू

रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए 122 नई ट्रेन सेवाएं भी शुरू की हैं. इनमें अलग अलग कैटेगरी की ट्रेनें शामिल हैं. 26 अमृत भारत ट्रेनें, 60 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें, 2 हमसफर, 2 जन शताब्दी, 2 नमो भारत रैपिड रेल और 2 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा 28 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं भी जोड़ी गई हैं, जो तेज और आधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेनें हैं.

ट्रेन की श्रेणीनई ट्रेनों की संख्या
मेल और एक्सप्रेस ट्रेन60
वंदे भारत एक्सप्रेस28
अमृत भारत ट्रेन26
हमसफर ट्रेन2
जन शताब्दी ट्रेन2
नमो भारत रैपिड रेल2
राजधानी एक्सप्रेस2
कुल नई ट्रेनें122

अन्य बड़े बदलाव

रेलवे ने सिर्फ नई ट्रेनें ही नहीं जोड़ीं, बल्कि 86 ट्रेनों की सेवाओं को आगे तक बढ़ाया है. 8 ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी बढ़ाई गई है ताकि यात्रियों को ज्यादा विकल्प मिल सकें. साथ ही 10 मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटेगरी में अपग्रेड किया गया है, जिससे उनका सफर और तेज हो गया है. Indian Railways की नई टाइम टेबल बुक 2026 में 1400 से ज्यादा ट्रेनों के शेड्यूल दिए गए हैं. इसमें हर क्लास का किराया प्रति किलोमीटर बताया गया है. टिकट रिजर्वेशन और कैंसिलेशन की पूरी जानकारी दी गई है.

Sr. No.Railway ZoneNew Trains IntroducedServices ExtendedFrequency IncreasedMail/Express to SuperfastTrains Speeded Up
1CR460030
2ECOR44003
3ECR20200012
4ER640032
5KR00000
6NCR24201
7NER842012
8NFR1000036
9NR20100024
10NWR1262089
11SCR46000
12SECR020011
13SER00000
14SR640275
15SWR8608117
16WCR800027
17WR10102080
Total12286810549
Source: Ministry of Railways and IE

ये भी पढ़ें: मल्टीबैगर किंग, 33% CAGR का जादू… ऐसी थी Siddhartha Bhaiya की कहानी, 47 साल की उम्र में हुआ निधन