Airbnb में भारतीय महिला मेजबान 30 फीसदी, 2024 में कमाए 260 करोड़ रुपये
एयरबीएनबी इंडिया में अब टोटल 30 फीसदी महिलाएं कर्मचारी है. वहीं साल 2024 में इन महिलाओं ने कुल 260 करोड़ रुपये कमाए. इन महिला कर्मचारियों ने भारत में कुल मिलाकर लगभग 260 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें से 56 फीसदी से अधिक होस्ट्स को मेहमानों से 5 स्टार रेटिंग मिली है.
देश में महिलाओं हर सेक्टर में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है. इससे महिलाएं और सशक्त हो रही है. इस बात की गवाही एयरबीएनबी की एक रिपोर्ट दे रही है. दरअसल, एयरबीएनबी इंडिया में अब टोटल 30 फीसदी महिलाएं कर्मचारी है. वहीं साल 2024 में इन महिलाओं ने कुल 260 करोड़ रुपये कमाए. इन महिला कर्मचारियों ने भारत में कुल मिलाकर लगभग 260 करोड़ रुपये की कमाई की है. इसमें से 56 फीसदी से अधिक होस्ट्स को मेहमानों से 5 स्टार रेटिंग मिली है. इसके अलावा भारतीय मेहमानों की पसंदीदा लिस्टिंग्स में 35 फीसदी से ज्यादा महिलाओं द्वारा होस्ट की गई है.
कंपनी के कंट्री हेड ने क्या कहा?
एयरबीएनबी के भारत और दक्षिण-पूर्व एशिया के कंट्री हेड अमनप्रीत सिंह बजाज ने कहा कि इस डेटा से पता चलता है कि महिलाएं शानदार मेहमाननवाजी दे रही हैं. साथ ही वित्तीय रूप से स्वतंत्र भी हो रही हैं. इसके अलावा वे ट्रैवल करते वक्त भी आत्मविश्वास के साथ दुनिया की सैर कर रही हैं. आगे उन्होंने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला होस्ट्स और ट्रैवल को सशक्त बनाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक समान भविष्य बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं.
ट्रेवल्स बुकिंग में मिलेनियल सबसे आगे
डेटा के मुताबिक मिलेनियल ट्रैवल्स बुकिंग में सबसे आगे हैं. इसके बाद जनरेशन Z का नंबर आता है. महिला यात्री आम तौर पर 2 या 2 से अधिक लोगों के ग्रुप में यात्रा करना पसंद करती हैं. उनकी यात्रा आमतौर पर 2 से 6 रातों तक होती है. डोमेस्टिक यात्रा के मामले में गोवा 2024 में भारतीय महिला यात्रियों के बीच सबसे पसंदीदा स्थान था. इसके बाद दिल्ली, बैंगलोर, पुणे और जयपुर का नंबर था. वाराणसी में 2023 के मुकाबले बुकिंग में 75 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई. इसके बाद अहमदाबाद और मथुरा का नंबर था.
लंदन सबसे टॉप पर…
इंटरनेशनल ट्रैवल में लंदन साल 2024 में भारतीय महिलाओं का सबसे लोकप्रिय आउटबाउंड डेस्टिनेशन था. इसके बाद दुबई, बैंकॉक, पेरिस और रोम का नंबर था. जॉर्जिया की राजधानी त्बिलिसी 2024 में सबसे ट्रेंडिंग अंतरराष्ट्रीय डेस्टिनेशन बनी. यहां बुकिंग में 2023 के मुकाबले 145 फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी देखी गई. इसके बाद कुआलालंपुर, फुकेट, बैंकॉक और सिडनी का नंबर था.