टैरिफ डील पर असमंजस और कच्चे तेल के दाम में तेजी से फिसला रुपया, डॉलर के मुकाबले 54 पैसे कमजोर
डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये के कारोबार में रुपया सोमवार को 54 पैसे की कमजोरी के साथ बंद हुआ. रुपये में आई कमजोरी के पीछे अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में आए उछाल और ट्रेड डील को लेकर जारी असमंजस को बताया जा रहा है.
Rupee vs Dollar के कारोबार में रुपया 54 पैसे की कमजोरी के साथ 85.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. फॉरेक्स ट्रेडर्स के मुताबिक ग्लोबल ऑयल मार्केट में कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी, अमेरिकी डॉलर में मजबूती और भारत-अमेरिका के बीच टैरिफ और व्यापार को लेकर जारी असमंजस के चलते रुपया कमजोर हुआ. इसके अलावा घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख का दबाव भी रुपये पर देखने को मिला.
कैसा रहा रुपये का इंट्रा डे कारोबार?
इंटरबैंक फॉरेन करेंसी एक्सचेंज मार्केट में सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 85.53 पर ओपन हुआ. इसके बाद दिन में 85.51 प्रति डॉलर के इंट्रा डे हाई और 86.03 प्रति डॉलर के इंट्रा डे लो दायरे में कारोबार हुआ. दिन के आखिर में यह 85.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो लास्ट सेशन की क्लोजिंग की तुलना में 54 पैसे की कमजोरी दिखाता है. इससे पहले शुक्रवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे की तेजी के साथ 85.40 पर बंद हुआ था.
क्यों आई कमजोरी?
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी प्रमुख अनिल कुमार भंसाली के मुताबिक अगस्त में उत्पादन में वृद्धि और सितंबर में उत्पादन में वृद्धि की उम्मीद के बाद भी सऊदी अरब के एशियाई आपूर्ति के लिए कच्चे तेल की कीमतें बढ़ाने की वजह से पेट्रोलियम कंपनियों और आयातकों की व्यापक डॉलर खरीद की वजह से रुपये में कमजोरी आई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ प्लान के रिज्यूम होने की डेट 9 जुलाई करीब आ रही है. लेकिन, भारत-अमेरिका के बीच इसे लेकर फिलहाल कोई समझौता नहीं हुआ है. इसका दबाव भी रुपये पर दिख रहा है.
ट्रंप ने दी धमकी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट दिलीप परमार का कहना है कि रुपये में गिरावट का मुख्य कारण अमेरिकी राष्ट्रपति की तरफ से ब्रिक्स देशों को लेकर दी गई धमकी है. ट्रंप ने रविवार को कहा था कि वे ब्रिक्स समूह की अमेरिका विरोधी नीतियों का साथ देने वाले देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे.
डॉलर इंडेक्स और क्रूड
छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स सोमवार को 0.24 फीसदी की बढ़त के साथ 97.41 पर पहुंच गया. वहीं, ब्रेंट क्रूड 0.26 फीसदी की बढ़त के साथ 68.48 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा.