हवाई सफर पर फिर लगा ब्रेक, जम्मू से लेकर अमृतसर तक इंडिगो ने इन 6 शहरों की उड़ानें की रद्द
सीजफायर पर बनी सहमति के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारत के कुछ इलाकों में पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन के चलते उन इलाकों में ब्लैकआउट कर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान रखते हुए एयरलाइन कंपनी ने भी चुनिंदा शहरों में अपनी उड़ानें रद्द करने का फैसला किया है.
Indigo Flights: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर पर सहमति के बाद से मामला भले ही शांत हो गया हो, लेकिन तनाव अभी भी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. पाक की ओर से भेजे गए ड्रोन की वजह से चुनिंदा इलाकों में टेंशन का महौल है. यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिगो एयरलाइंस ने 6 शहरों की अपनी उड़ान सेवा रद्द कर दी है. एयरलाइंस कंपनी ने सोमवार को बयान जारी कर कहा कि जम्मू, अमृतसर, चंडीगढ़, लेह, श्रीनगर और राजकोट से आने-जाने वाली उसकी सभी उड़ानें 13 मई 2025 को रद्द रहेंगी.
इंडिगो ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा कि वे समझते हैं कि इससे आपके यात्रा प्लान पर असर पड़ सकता है और इसके लिए हमें खेद है. हमारी टीमें स्थिति पर नजर रख रही हैं और आपको जल्द से जल्द अपडेट देती रहेंगी. बता दें हाल के घटनाक्रमों ने उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी भारत में हवाई यात्रा को बुरी तरह प्रभावित किया है.
एयरपोर्ट को फिर से खोलने की मिली थी मंजूरी
पाकिस्तान के साथ हाल के तनाव के कारण भारत ने उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में 32 हवाई अड्डों पर हवाई क्षेत्र को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था. इनमें श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, लेह, बिकानेर और अमृतसर जैसे प्रमुख हवाई अड्डे शामिल थे. शनिवार को दोनों देशों के बीच संघर्षविराम की घोषणा के बाद भारतीय वायुसेना ने इन हवाई अड्डों को नागरिक उड़ानों के लिए फिर से खोलने की मंजूरी दी. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने कहा कि 15 मई 2025 तक बंद किए गए 32 हवाई अड्डे अब तत्काल प्रभाव से नागरिक उड़ानों के लिए उपलब्ध हैं.
दोबारा एयरपोर्ट किए गए बंद
हालात को सामान्य होता देख हवाई अड्डों को दोबारा खोलने की मंजूरी मिली थी, लेकिन ये खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. दरअसल श्रीनगर में ड्रोन दिखाई देने की खबरों के बाद अमृतसर और चंडीगढ़ में रात 9 बजे के करीब ब्लैकआउट लागू कर दिया गया. इसके चलते इन दोनों हवाई अड्डों को फिर से बंद करना पड़ा. इंडिगो ने पहले ही दिल्ली से अमृतसर जाने वाली अपनी एक उड़ान को वापस दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा था, क्योंकि अमृतसर में ब्लैकआउट लागू था.
यह भी पढ़ें: USA चीन डील से रॉकेट हुए टेस्ला-अमेजन के शेयर्स; मस्क-बेजोस जैसे दिग्गजों की दौलत में 3 लाख करोड़ का इजाफा
यात्रियों से अपील
इंडिगो ने यात्रियों से अपील की है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति वेबसाइट या ऐप पर जांच लें. एयरलाइन ने यह भी कहा कि उड़ानें दोबारा शुरू होने पर भी देरी या अंतिम समय में बदलाव हो सकते हैं. पिछले चार दिनों में इन हवाई अड्डों के बंद होने से करीब 1,000 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है.