IndiGo ने दी राहत, श्रीनगर आने-जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिलेशन फीस पर 22 मई तक जारी रहेगी छूट

इंडिगो ने श्रीनगर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर चेंज और कैंसिलेशन फीस की छूट को 22 मई 2025 तक बढ़ा दिया है. यह छूट उन बुकिंग्स पर लागू होगी जो 22 अप्रैल 2025 या उससे पहले की गई हों. यह निर्णय भारत-पाकिस्तान तनाव और ऑपरेशन सिंदूर के चलते लगे एयरस्पेस प्रतिबंधों के कारण लिया गया है. देश में 27 एयरपोर्ट्स बंद हैं और सैकड़ों उड़ानें रद्द की गई हैं, जिससे यात्रियों को राहत देने की कोशिश की जा रही है.

इंडिगो ने श्रीनगर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर चेंज और कैंसिलेशन फीस की छूट को 22 मई 2025 तक बढ़ा दिया है.

IndiGo waiver Srinagar flights: इंडिगो ने जम्मू-कश्मीर जाने वाले यात्रियों को राहत देते हुए बताया है कि श्रीनगर से आने-जाने वाली फ्लाइट्स पर चेंज और कैंसिलेशन फीस में जो छूट दी जा रही है, उसे अब बढ़ा दिया गया है. अब यह छूट 22 मई तक रहेगी. हालांकि यह छूट उन लोगों को ही मिलेगी जिन्होंने बुकिंग 22 अप्रैल या उससे पहले की हो.

यात्रियों की सुविधा के लिए फैसला

इंडिगो ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यात्रियों को सहयोग और उनके ट्रैवल प्लान में बदलाव को सहज और सुविधाजनक बनाए रखने के लिए श्रीनगर से उड़ान भरने वाले या फिर यहां लैंड करने वाली फ्लाइट्स के लिए चेंज और कैंसिलेशन फीस पर छूट को 22 मई 2025 तक बढ़ा रहे हैं.

एयरस्पेस बंद होने से बढ़ी परेशानी

भारत द्वारा पाकिस्तान में चलाए गए ऑपरेशन के बाद से ही सीमा से लगने वाले एयरपोर्ट पर सुरक्षा के मद्देनजर नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है . टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, उत्तर, पश्चिम और मध्य भारत के कुल 27 एयरपोर्ट्स को 10 मई सुबह 5:29 बजे तक कमर्शियल उड़ानों के लिए बंद कर दिया गया है . इसके चलते गुरुवार को 430 फ्लाइट्स रद्द कर दी गईं, जो भारत के कुल तय ऑपरेशंस का लगभग 3 फीसदी है . वहीं पाकिस्तान में भी हवाई यातायात प्रभावित हुआ है, जहां 147 से अधिक उड़ानें रद्द की गईं, जो कि देश के कुल उड़ान शेड्यूल का 17 फीसदी है .

ये भी पढ़ें-पुंछ अटैक के बाद भारत के इन 15 जिलों पर सबसे ज्यादा खतरा, पाकिस्तान के निशाने के करीब; देखें लिस्ट

कश्मीर से गुजरात तक नो फ्लाई जोन

ग्लोबल फ्लाइट ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म Flightradar24 के मुताबिक, दोनों देशों के बीच तनाव के चलते पाकिस्तान और भारत के वेस्ट कॉरिडोर यानी कश्मीर से गुजरात तक के ऊपर गुरुवार को कोई भी फ्लाइट नहीं उड़ी.