IndusInd Bank की मुश्किलें और बढ़ी, SEBI को 6 बैंक अधिकारियों पर इनसाइडर ट्रेडिंग का शक, शुरू की जांच
SEBI ने इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में IndusInd Bank के छह अधिकारियों की जांच शुरू की है. आरोप है कि उन्होंने बैंक में अकाउंटिंग गड़बड़ियों की जानकारी होने के बावजूद शेयर ऑप्शन्स बेचे.
IndusInd Bank Insider Trading: इंडसइंड बैंक एक बार फिर विवादों में है. SEBI ने बैंक के 6 अधिकारियों के खिलाफ इनसाइडर ट्रेडिंग के आरोपों की जांच शुरू कर दी है. आरोप है कि इन अधिकारियों ने बैंक में अकाउंटिंग की गड़बड़ियों की जानकारी होने के बावजूद, उसे सार्वजनिक होने से पहले ही अपने स्टॉक ऑप्शन बेच दिए. SEBI इन छह अधिकारियों के शेयर बेचने के समय की समीक्षा कर रही है. एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि क्या इन अधिकारियों ने सेबी के नियमों और बैंक की कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन किया है. अभी जांच की प्रक्रिया शुरुआती चरण में है और किसी को नोटिस नहीं भेजा गया है.
ग्रांट थॉर्नटन की रिपोर्ट में खुलासा
रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, ऑडिट और सलाहकार फर्म ग्रांट थॉर्नटन ने अपनी फॉरेंसिक जांच में पाया कि बैंक के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने ऐसी स्थिति में शेयर बेचे जब उन्हें बैंक की आंतरिक गड़बड़ियों की जानकारी थी. सेबी ने इस रिपोर्ट की एक कॉपी अब बैंक से मांगी है.
CEO दे चुके हैं इस्तीफा
मार्च 2025 में, इंडसइंड बैंक ने खुद माना था कि डेरिवेटिव ट्रेड्स की गलत अकाउंटिंग की वजह से उसकी बैलेंस शीट में करीब 1,920 करोड़ रुपये (230 मिलियन डॉलर) की गड़बड़ी हुई है. इसके बाद बैंक के CEO सुमंत कथपालिया और डिप्टी CEO अरुण खुराना ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
ये भी पढ़ें- RBI ने जारी किया 20 रुपये का नया नोट, जानिए पुराने से कितना अलग है डिजाइन
इनसाइडर ट्रेडिंग पर क्या होता है नियम?
SEBI के नियमों के मुताबिक, अगर कोई अधिकारी ऐसी जानकारी के आधार पर शेयर बेचता है जो अभी सार्वजनिक नहीं हुई है, तो यह इनसाइडर ट्रेडिंग मानी जाती है. भारत में ऐसे मामलों में आमतौर पर जुर्माना, बाजार से प्रतिबंध, और बोनस व स्टॉक ऑप्शन वापस लेने जैसी कार्यवाहियां की जाती हैं.