IPO से पहले Groww का बड़ा कदम, Fisdom का किया अधिग्रहण, अब वेल्थ मैनेजमेंट में भी पैर पसारेगी कंपनी

IPO की तैयारी कर रही Groww ने SEBI की मंजूरी के बाद वेल्थ टेक स्टार्टअप Fisdom का अधिग्रहण कर लिया है. इस डील से Groww अब ‘W’ नाम से वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस में एंट्री कर रही है. कंपनी का 7,000 करोड़ रुपये का IPO भी जल्द आने वाला है. जानें कैसे यह सौदा Groww को अगले ग्रोथ फेज में ले जाएगा.

ग्रो ने किया बदलाव. Image Credit: money9

IPO की तैयारी में जुटी ब्रोकरेज फर्म Groww ने SEBI की मंजूरी मिलने के बाद Fisdom का अधिग्रहण कर लिया है. यह एक वेल्थ टेक स्टार्टअप है. इसके जरिये ग्रो अब वेल्थ मैनेजमेंट बिजनेस में उतर रही है. कंपनी ने इस नए बिज़नेस के लिए ‘W’ ब्रांड लॉन्च किया है, जो हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल (HNIs) और बड़े निवेशकों की जरूरतों को पूरा करेगा.

Groww के बढ़ते कदम

2016 में स्थापित Groww ने रिटेल इन्वेस्टिंग, म्यूचुअल फंड्स और ट्रेडिंग से शुरुआत की थी. अब यह एक फुल स्टैक फाइनेंशियल प्लेटफॉर्म बन चुका है, जो एसेट मैनेजमेंट, कॉर्पोरेट बॉन्ड्स, मार्जिन ट्रेडिंग और अब वेल्थ मैनेजमेंट जैसे सेगमेंट में मौजूद है. यह विस्तार भारत में बढ़ते अमीर निवेशकों के लिए एक बड़ी रणनीतिक पहल मानी जा रही है.

Fisdom से क्या फायदा?

2015 में स्थापित Fisdom के फाउंडर्स सुब्रमण्य एसवी और आनंद डालमिया अब Groww टीम के साथ वेल्थ वर्टिकल ‘W’ को लीड करेंगे. फिलहाल, Fisdom का AUM 10,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इसके अलावा कंपनी के पास 10 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं. भारत के 15 शहरों में मौजूदगी और 150 वेल्थ पार्टनर्स के साथ Fisdom अब 250 पार्टनर्स तक नेटवर्क बढ़ाने की योजना बना रही है. इसके साथ ही यह स्टार्टअप 15 से ज्यादा प्रमुख बैंकों का वेल्थ पार्टनर है, जिससे इसे 40 करोड़ संभावित ग्राहकों तक पहुंच मिलती है.

Groww IPO पर नजरें

Groww की पैरेंट कंपनी Billionbrains Garage Ventures ने हाल ही में SEBI के पास अपना अपडेटेड ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉसपेक्टस (DRHP) फाइल किया है. 7000 करोड़ रुपये के अनुमानित IPO में 1060 करोड़ का फ्रेश इश्यू और 57.41 करोड़ शेयर का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. यह IPO भारतीय फिनटेक स्पेस में अब तक के सबसे चर्चित पब्लिक ऑफरिंग्स में से एक बन सकता है.

वेल्थ मैनेजमेंट का बढ़ता मार्केट

भारत में तेजी से बढ़ती आय और फाइनेंशियल अवेयरनेस ने वेल्थ मैनेजमेंट सेक्टर को नई गति दी है. पहले जहां PMS और AIF जैसे इन्वेस्टमेंट प्रोडक्ट्स सिर्फ HNIs तक सीमित थे, वहीं अब मिडल-क्लास इन्वेस्टर्स भी इन स्ट्रक्चर्ड प्रोडक्ट्स में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. ग्रो का ‘W’ प्लेटफॉर्म इस नए वर्ग के निवेशकों को एडवाइजरी और कस्टमाइज्ड इन्वेस्टमेंट सॉल्यूशंस देगा.

ग्रो का ग्रोथ इंजन बनने को तैयार

Groww के लिए यह अधिग्रहण सिर्फ एक एक्सपेंशन नहीं, बल्कि ग्रोथ के लिए एक बड़ा रणनीतिक शिफ्ट है. क्योंकि, जैसे-जैसे भारतीय इन्वेस्टर्स पारंपरिक म्यूचुअल फंड्स से आगे बढ़ रहे हैं, वेल्थ मैनेजमेंट अगला बड़ा मोर्चा बनता जा रहा है. Fisdom की एडवाइजरी और प्रीमियम क्लाइंट बेस के साथ ग्रो अब मिडल-क्लास से लेकर HNI सेगमेंट तक अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुकी है.

Latest Stories