भारत में हायरिंग को तैयार है आईटी कंपनी Accenture, कंपनी की सीईओ ने किया ऐलान

आईटी फर्म एक्सेंचर, भारत में हायरिंग को तैयार है. कंपनी की सीईओ ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि वह मुख्य रूप से भारत में हायरिंग करने वाले हैं. यह सारी हायरिंग मुख्य तौर पर आईटी क्षेत्र में होने वाली है.

भारत में हायरिंग को तैयार है एक्सेंचर Image Credit: Smith Collection/Gado/Getty Images

डुबलीन की आईटी फर्म एक्सेंचर अब भारत में बड़े स्तर पर अपना पैर पसार रही है. कंपनी की सीईओ जूली स्वीट ने घोषणा किया है कि एक्सेंचर, मुख्य तौर भारत के आईटी टैलेंट्स को हायर करने की योजना बना रही है.

कंपनी की मीटिंग में स्वीट ने निवेशकों के साथ बातचीत के दौरान कहा, “हम मुख्य रूप से भारत में हायरिंग कर रहे हैं, यह हायरिंग मुख्य तौर पर आईटी क्षेत्र में होगी. इसके अलावा इ हायरिंग की मदद से कंपनी का पिरामिड में भी नए लोग आएंगे. आप लोग जल्द ही नए कॉलेज ग्रैजुएट से मिलने वाले हैं. इससे समझा जा सकता है कि हमारे टैलेंट स्ट्रैटिजी में कोई बदलाव नहीं किया गया है.” उन्होंने दुनियाभर से हायरिंग करने की भी बात कही.

स्वीट ने कहा, “हमारे अभी के ग्रोथ का बड़ा कारण हमारी बड़ी हायरिंग लैंडस्केप है. हम पूरी दुनिया में आईटी क्षेत्र के लोगों को हायर करते हैं. वित्त वर्ष 2025-26 में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए अब हम भारत में हायरिंग करने वाले हैं.” बता दें कि कंपनी के वैश्विक वर्कफोर्स में 7.7 लाख कर्मचारी हैं जिनमें से 3 लाख से अधिक भारतीय हैं. यह आंकड़ा औसतन पूरी टीम का 57 फीसदी हिस्सा है.

स्वीट ने कंपनी के कार्य करने के तरीके को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि कंपनी जेनेरेटिव एआई को लेकर अपना प्रतिनिधित्व कायम रखेगी, क्योंकि अगले दशक के लिए यह काफी बड़ा तकनीकी ट्रांसफॉर्म हो सकता है. एक्सेंचर को जेनेरेटिव एआई को लेकर क्लाइंट्स का अच्छा समर्थन मिल रहा है. बता दें कि कंपनी ने वित्त वर्ष 2023-24 में 3 बिलियन डॉलर की नई जेनेरेटिव एआई की बुकिंग की थी. उसमें भी चौथे तिमाही से केवल 1 बिलियन डॉलर शामिल है.

वहीं इसकी मदद से कंपनी ने तकरीबन 900 मिलियन डॉलर का राजस्व बनाया है. कंपनी को लेकर ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि एक्सेंचर ने पिछले वर्ष की तुलना में वित्त वर्ष 2024-25 में काफी अच्छी वृद्धि देखी है. इसमें भी जेनेरेटिव एआई से लगभग 100 मिलियन डॉलर का राजस्व कंपनी को मिला है.

Latest Stories

10 मिनट में सामान मंगाना हो रहा महंगा, बिल में चुपचाप जुड़ रहे कई चार्ज; Blinkit नहीं सबसे सस्ता निकला ये प्लेटफॉर्म

Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की स्थिति बरकरार; जानें क्या है नया रेट

इन बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है अनिल अंबानी की किस्मत, जानें दांव पर कौन और क्या है 17600 करोड़ का कनेक्शन

ईरान से 50 गुना महंगा भारत में पेट्रोल, भूटान में भी सस्ता, जानें भारतीय क्यों चुका रहे हैं ज्यादा पैसा

Gold Rate Today: 500 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ सोना, इंटरनेशनल मार्केट और MCX पर लुढ़के भाव, चेक करें आज के रेट

निवेश बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, भारत एक दर्जन से ज्यादा देशों के साथ कर रहा है BIT पर बातचीत