Jiohotstar डोमेन विवाद में ट्विस्ट! दुबई के भाई-बहनों ने अंबानी को दिया यह ऑफर
लंबे वक्त से जियो हॉटस्टार के डोमेन पर पर चल रहा विवाद खत्म हुआ. दुबई के भाई-बहनों ने अपने फैसले से सबको चौंका दिया है. जानिए, आखिर क्या है पूरी कहानी और उनका फैसला..

दुबई में रहने वाले भाई-बहन जैनम और जीविका, जिन्होंने पिछले दिनों चर्चित डोमेन jiohotstar.com को खरीदा था, ने इसे रिलायंस को मुफ्त में ट्रांसफर करने का फैसला किया है. यह निर्णय सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों पर विराम लगाता है. पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक भाई-बहनों ने इस डोमेन को “सेवा और दया” की भावना से रिलायंस को सौंपने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, “यह डोमेन कंपनी के लिए उपयोगी हो सकता है और हम इसे खुशी-खुशी सौंप रहे हैं.” दोनो भाई बहन ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड कर इसकी जानकारी दी है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
बीते साल जब रिलायंस जियो और डिज्नी हॉटस्टार के बीच संभावित विलय को लेकर अटकलें तेज थी तो दिल्ली के ऐप डेवलपर ने मौके का फायदा उठाते हुए Jiohotstar.com डोमेन को अपने नाम पर रजिस्टर कर लिया. उस व्यक्ति से डोमेन रिलायंस को देने के बदले 1 करोड़ रुपए कि मांग रखी. इस पैसे से युवक अपनी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी की हाई एजुकेशन के सपने को साकार करना चाहता था. कंपनी ने इस डील में कोई इंटरेस्ट नहीं दिखा. आखिरकार, ये डील नहीं हुई.
कुछ वक्त बाद रिलायंस जियो और डिज्नी के विलय की आधिकारिक घोषणा के बाद, डेवलपर ने इस डोमेन को दुबई के भाई-बहनों को बेच दिया.
“फ्री में ट्रांसफर, कोई डील नहीं हुई”
जैनम और जीविका ने कहा कि रिलायंस की आईपी लीगल टीम ने उनसे संपर्क किया और उन्होंने इसे मुफ्त में ट्रांसफर करने का फैसला किया. उन्होंने साफ किया कि डोमेन ट्रांसफर में “कोई डील या भुगतान नहीं हुआ है.”
उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो संदेश में यह भी स्पष्ट किया कि उनके ऊपर कोई दबाव नहीं है. यह निर्णय पूरी तरह से उनकी स्वेच्छा से लिया गया है.
भाई-बहनों ने खुलासा किया कि उन्हें इस डोमेन के लिए कई आकर्षक ऑफर्स मिले थे जिनमें कुछ लोग इसके लिए भारी रकम देने को तैयार थे लेकिन उनके मन में डोमेन बेचने का कोई इरादा नहीं था. वीडियो में भाई बहन ने जानकारी दी की उन्होंने कंपनी से कहा है कि ट्रांसफर केवल समझौते पर हस्ताक्षर होने के बाद होगा. इस डील के लिए दोनों जल्द मुंबई आएंगे.
Latest Stories

इंडसइंड बैंक की इंटरनल ऑडिट में 595 करोड़ रुपये की जांच, जानें- क्या-क्या पता चला

INR vs USD डॉलर की बढ़ती डिमांड से पस्त हुआ रुपया, 22 पैसे कमजोर होकर 85.54 पर आया

झारखंड में अब लकी ड्रॉ से मिलेंगी शराब की दुकानें, कैबिनेट ने नई एक्साइज नीति को दी मंजूरी
