JSW Steel का मुनाफा 13.5 फीसदी उछला, रेवेन्यू में गिरावट; कंपनी ने की डिविडेंड की सिफारिश
JSW Steel Q4 Results: नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1,322 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,501 करोड़ रुपये हो गया. इंस्टीट्यूशनल सेल्स वॉल्यूम में तिमाही-दर-तिमाही 11 फीसदी और सालाना आधार पर 33 फीसदी की वृद्धि हुई. कंपनी ने डिविडेंड की भी सिफारिश की है.
JSW Steel Q4 Results: मेटल कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील ने शुक्रवार 23 मई को वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए. कंपनी ने अपनी कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 13.5 फीसदी की बढ़ोतरी की घोषणा की है. नेट प्रॉफिट पिछले वर्ष की समान तिमाही के 1,322 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,501 करोड़ रुपये हो गया. इस लाभ में 44 करोड़ का असाधारण शुल्क शामिल है. मार्च 2025 की तिमाही में ऑपरेशन से कुल रेवेन्यू 3.1 फीसदी की गिरावट के साथ 44,819 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 46,269 करोड़ रुपये था.
EBITDA मार्जिन
ब्याज, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन (EBITDA) से पहले ऑपरेशनल इनकम 6,378 करोड़ रुपये रही, जबकि तिमाही के दौरान EBITDA मार्जिन 14.2 फीसदी रहा, जो अधिक बिक्री वॉल्यूम और कम कोकिंग कोल लागत के कारण हुआ.
क्रूड स्टील का प्रोडक्शन
तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड क्रूड स्टील का प्रोडक्शन 7.63 मिलियन टन रहा, जो तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) 9 फीसदी और साल-दर-साल 12 फीसदी अधिक है. तिमाही के दौरान भारतीय ऑपरेशन में क्षमता उपयोग 93 फीसदी रहा, जबकि वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही में यह 91 फीसदी था.
स्टील सेल्स में इजाफा
तिमाही के दौरान स्टील की बिक्री 7.49 मिलियन टन रही, जो तिमाही-दर-तिमाही 12 फीसदी और सालाना आधार पर 11 फीसदी अधिक है. घरेलू बिक्री 6.72 मिलियन टन रही, जो तिमाही-दर-तिमाही 12 फीसदी और सालाना आधार पर 30 फीसदी अधिक है.
इंस्टीट्यूशनल सेल्स वॉल्यूम
इंस्टीट्यूशनल सेल्स वॉल्यूम में तिमाही-दर-तिमाही 11 फीसदी और सालाना आधार पर 33 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि खुदरा बिक्री में तिमाही-दर-तिमाही 15 फीसदी और सालाना आधार पर 25 फीसदी की वृद्धि हुई, और निर्यात भारतीय ऑपरेशनल से बिक्री के 8 फीसदी पर तिमाही-दर-तिमाही स्थिर रहा.
कंसोलिडेटेड वार्षिक उत्पादन
JSW स्टील ने 27.79 मिलियन टन का कंसोलिडेटेड वार्षिक उत्पादन और 26.45 मिलियन टन की बिक्री हासिल की. 31 मार्च, 2025 तक नेट डेट 76,563 करोड़ रुपये रहा, जो 31 दिसंबर, 2024 की तुलना में 4,358 करोड़ रुपये कम है, जो बेहतरीन कैश जेनरेशन, रिलीज वर्किंग कैपिटल और कैलिब्रेटेड कैपिटल के कारण है.
डिविडेंड का ऐलान
बोर्ड ने 31 मार्च 2025 को समाप्त वर्ष के लिए 1 फेस वैल्यू वाले 244,54,53,966 इक्विटी शेयरों पर 2.80 प्रति इक्विटी शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की. कंपनी ने कहा कि इस डिविडेंड के कारण कुल आउटफ्लो 685 करोड़ रुपये होगा.