Waaree Renewable का शानदार प्रदर्शन, रेवेन्यू दोगुना तो तीन गुना बढ़ा मुनाफा ; शेयर ने तीन दिनों में दिया 20% से अधिक रिटर्न

Waaree Renewable Technologies ने जून तिमाही में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. कंपनी का नेट प्रॉफिट 3 गुना बढ़कर 86.39 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जबकि रेवेन्यू 603.19 करोड़ रुपये रहा है. सोलर EPC और BESS प्रोजेक्ट्स में मजबूत ऑर्डर बुक के साथ कंपनी का हाइब्रिड रेवेन्यू मॉडल मजबूत विकास सुनिश्चित कर रहा है.

वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड Image Credit: money9live.com

Waaree Renewable Technologies Limited: वारी रिन्यूएबल टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (WRTL) ने जून तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के नेट प्रॉफिट में तीन गुना से अधिक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इस दौरान कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 86.39 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 28.16 करोड़ रुपये था. यह बढ़ोतरी मुख्य रूप से रेवेन्यू में हुई दोगुनी से अधिक बढ़ोतरी के कारण हुई है.

रेवेन्यू में भारी उछाल

कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 603.19 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 236.35 करोड़ रुपये था. Waaree Renewable Technologies के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) मनमोहन शर्मा ने कहा कि हमारा प्रदर्शन हमारे बिजनेस मॉडल की मजबूती, अनुशासित ऑपरेशनल नजरिया और तेजी से बदलते क्लीन एनर्जी लैंडस्केप में बड़े पैमाने की परियोजनाओं को कुशलतापूर्वक एक्सीक्यूट करने की हमारी क्षमता को दिखाता है.

मजबूत ऑर्डर बुक

कंपनी के पास इस समय सोलर EPC (Engineering, Procurement and Construction) सेगमेंट में 3.15 GWp (गिगावॉट पीक) और BESS (Battery Energy Storage System) EPC में 40 MWh (मेगावॉट-आवर) की मजबूत ऑर्डर बुक है.

किस सेगमेंट में कितना है रेवेन्यू

कंपनी का यह हाइब्रिड रेवेन्यू मॉडल स्थिर और अनुमानित कैश फ्लो प्रदान कर रहा है, जो लॉन्ग टर्म और टिकाऊ विकास को समर्थन देता है.

यह भी पढ़ें: 25 रुपये से कम का यह शेयर बना रॉकेट, मुकेश अंबानी ने भी लगाया है पैसा; गुरुवार को 6 फीसदी उछला

वारी ग्रुप का हिस्सा

Waaree Renewable Technologies Limited (WRTL), वारी ग्रुप की एक सहायक कंपनी है, जो भारत के अग्रणी रिन्यूएबल एनर्जी सल्यूशन प्रोवाइडर में शामिल है. कंपनी का फोकस सोलर एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज और हाइब्रिड पावर प्रोजेक्ट्स पर है, जो देश के क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन में अहम भूमिका निभा रही है.

शेयर का प्रदर्शन

आज WRTL के शेयर में 1.51 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है और यह 1184.30 रुपये पर बंद हुआ. हालांकि, कंपनी ने पिछले तीन दिनों में कुल 21.4 फीसदी का रिटर्न दिया है. बीते एक सप्ताह में इसका रिटर्न 19.48 फीसदी और एक महीने में 18.29 फीसदी रहा है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.