Wipro Q1FY26: नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 3330 करोड़ हुआ, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
Wipro Q1FY26: आईटी सर्विस कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 0.7 फीसदी बढ़कर 22,134 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 21,963 करोड़ रुपये था. गुरुवार को बीएसई पर विप्रो के शेयर 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 260.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
Wipro Q1FY26: देश की दिग्गज आईटी कंपनियों में से एक विप्रो ने वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही के नतीजे गुरुवार 17 जुलाई को जारी कर दिए. कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 11 फीसदी बढ़कर 3,330 करोड़ रुपये हो गया. जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3,003 करोड़ रुपये था. विप्रो ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके लिए कंपनी 28 जुलाई को रिकॉर्ड डेट के रूप में तय किया है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 15 अगस्त 2025 को या उससे पहले किया जाएगा.
ऑपरेशनल रेवेन्यू
आईटी सर्विस कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू 0.7 फीसदी बढ़कर 22,134 करोड़ रुपये हो गया, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 21,963 करोड़ रुपये था. टैक्स के बाद मुनाफा (PAT) में तिमाही-दर-तिमाही लगभग 7 फीसदी की गिरावट आई, जबकि वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही में यह 3,570 करोड़ रुपये था.
कंपनी के अनुसार, आर्थिक अनिश्चितता से प्रभावित तिमाही में ग्राहकों ने एफिशिएंसी और लागत अनुकूलन को प्राथमिकता दी. हमने इन जरूरतों को पूरा करने के लिए उनके साथ मिलकर काम किया, जिसके परिणामस्वरूप दो बड़ी डील सहित 16 बड़ी डील्स प्राप्त हुईं.
सितंबर तिमाही के लिए अनुमान
कंपनी को उम्मीद है कि सितंबर तिमाही में उसके आईटी सर्विस सेगमेंट से रेवेन्यू 256 करोड़ डॉलर से 261.2 करोड़ डॉलर के बीच रहेगा. विप्रो ने दूसरी तिमाही के लिए अपने रेवेन्यू गाइडेंस को बरकरार रखा है और अब -1 फीसदी से +1 फीसदी तक रेवेन्यू ग्रोथ का अनुमान लगाया है.
गुरुवार को बीएसई पर विप्रो के शेयर 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ 260.25 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए.
ऑपरेशनल मार्जिन
विप्रो की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अपर्णा अय्यर ने कहा कि हमने अपने ऑपरेशनल मार्जिन में साल-दर-साल आधार पर 80 बेसिस प्वाइंट की वृद्धि की है. हमारा कैश फ्ले कन्वर्जन मजबूत रहा है. ऑपरेशनल कैश फ्लो हमारी शुद्ध आय का 123 फीसदी रहा है. बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है. इसके साथ ही पिछले 6 महीनों में शेयरधारकों को कुल 1.3 अरब डॉलर से अधिक की नकदी लौटाई गई है.
यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम