Axis Bank Q1 results: नेट प्रॉफिट 4 फीसदी घटकर 5,806 करोड़ पर आया, ऑपरेशनल मुनाफा बढ़ा
Axis Bank Q1 results: जून की तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी घटकर 5,806 करोड़ रुपये रह गया. मुनाफे में गिरावट अटके हुए लोन में मामूली बढ़ोतरी के चलते आई है. 17 जुलाई के कारोबारी सत्र में NSE पर एक्सिस बैंक के शेयर लगभग 1 फीसदी गिरकर 1,161 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो 0.63 फीसदी की गिरावट है.
Axis Bank Q1 results: एक्सिस बैंक ने गुरुवार 17 जुलाई को वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए. जून की तिमाही में एक्सिस बैंक का नेट प्रॉफिट 4 फीसदी घटकर 5,806 करोड़ रुपये रह गया. मुनाफे में गिरावट अटके हुए लोन में मामूली बढ़ोतरी के चलते आई है. प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,035 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन मुनाफा कमाया था. एक्सिस बैंक ने एक नियामकीय फाइलिंग में कहा कि 2025-26 की जून तिमाही के दौरान कुल आय बढ़कर 38,322 करोड़ रुपये हो गई, जो वित्त वर्ष 2025 की इसी तिमाही में 35,844 करोड़ रुपये थी.
ऑपरेशनल प्रॉफिट
तिमाही के दौरान बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट साल-दर-साल 14 फीसदी बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गया. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में ऑपरेशनल कॉस्ट में साल-दर-साल 2 फीसदी की वृद्धि हुई. बैंक द्वारा अर्जित ब्याज वित्त वर्ष 2025 की जून तिमाही के 30,061 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 31,064 करोड़ रुपये हो गया.
इस अवधि के दौरान बैंक का ऑपरेशनल प्रॉफिट एक साल पहले इसी तिमाही के 10,106 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 11,515 करोड़ रुपये हो गया.
एसेट क्वालिटी में गिरावट
बैंक की एसेट क्वालिटी में गिरावट देखी गई, क्योंकि ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (NPA) वित्त वर्ष 26 की जून तिमाही के अंत में ग्रॉस एडवांसेज के 1.54 फीसदी से बढ़कर 1.57 फीसदी हो गईं. इसी प्रकार, नेट एनपीए एक वर्ष पहले की समान तिमाही के 0.34 फीसदी से बढ़कर 0.45 फीसदी हो गए.
कुल डिपॉजिट राशि
कुल डिपॉजिट राशि सालाना आधार पर 9 फीसदी बढ़कर 11.61 लाख करोड़ रुपये हो गई, जिसमें चालू खाता जमा में 9 फीसदी, बचत खाता जमा में 3 फीसदी और फिक्स्ड डिपॉजिट में 12 फीसदी की वृद्धि हुई. वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही के अंत में कुल जमा में CASA जमा की हिस्सेदारी 40 फीसदी रही.
शेयर में गिरावट
17 जुलाई के कारोबारी सत्र में NSE पर एक्सिस बैंक के शेयर लगभग 1 फीसदी गिरकर 1,161 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जो 0.63 फीसदी की गिरावट है.
यह भी पढ़ें: 3 गुना उछल सकता है इस सीमेंट कंपनी का शेयर, 11% की तेजी से धूम; कीमत 50 रुपये से कम