Jio Financial Q1 Results: मुनाफा 3.8 फीसदी बढ़कर 325 करोड़ हुआ, रेवेन्यू के मोर्चे पर 47 फीसदी की ग्रोथ
जियो फाइनेंशियल ने Q1 FY26 में 325 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है. इस तरह सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है. वहीं, रेवेन्यू के मोर्चे पर कंपनी ने 47 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है, जिससे यह बढ़कर 612 करोड़ रुपये पहुंच गया है.
Jio Financial Q1 FY26 Results: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (JFSL) ने वित्त वर्ष 2025-26 (FY26) की पहली तिमाही यानी Q1 के लिए शानदार नतीजे जारी किए हैं. कंपनी ने 325 करोड़ का कंसोलिडेटेड PAT यानी प्रॉफिट आफ्टर टैक्स रिपार्ट किया है. सालाना आधार पर कंपनी के PAT में 3.8 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. वहीं, इस दौरान कंपनी का कुल रेवेन्यू कलेक्शन 612 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 418 करोड़ रुपये था. इस तरह रेवेन्यू में 47 फीसदी की जबरदस्त ग्रोथ देखने को मिली है.
मौजूदा वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों से यह दिख रहा है कि जियो फाइनेंशियल तेजी से अपनी फाइनेंशियल सर्विसेज क्षमता का विस्तार कर रही है. खासकर लोन और पेमेंट सेगमेंट में कंपनी की पकड़ मजबूत हो रही है, जिससे रेवेन्यू कलेक्शन में बढ़ा उछाल देखने को मिला है.
QoQ आधार पर भी बेहतर प्रदर्शन
Jio Financial QoQ यानी तिमाही आधार पर भी प्रदर्शन शानदार रहा है. Q4 FY25 की तुलना में कंपनी के PAT और रेवेन्यू दोनों में बढ़ोतरी हुई है. पिछली तिमाही यानी Q4 FY25 में कंपनी का PAT 316 करोड़ रुपये था, जो Q1 FY26 में बढ़कर 325 करोड़ हो गया. इस तरह तिमाही आधार पर PAT में 27 फीसदी की ग्रोथ हुईह है. इसी तरह Q4 FY25 में रेवेन्यू 493 करोड़ रुपये था, जो अब बढ़कर 612 करोड़ हो गया है, जिससे QoQ में 24 फीसदी की ग्रोथ हुई है.
खर्चों में भारी बढ़ोतरी
भले ही मुनाफा और रेवेन्यू दोनों तिमाही और सालाना आधार पर बढ़े हैं. लेकिन, कंपनी के खर्चों में भी भारी उछाल देखने को मिला है. Q1 FY26 में कंपनी का कुल व्यय 261 करोड़ रहा, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह महज 79 करोड़ रुपये था और पिछली तिमाही यानी Q4 FY25 खर्च 169 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का कहना है कि खर्च में यह बढ़ो़तरी व्यापार को बढ़ाने की वित्तीय लागत और कर्मचारियों की संख्या बढ़ने की वजह से हुई है.
ब्याज और फीस इनकम में ग्रोथ
जियो फाइनेंशियल की तरफ से एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक Q1 FY26 में कंपनी को 363 करोड़ रुपये की आय का ब्याज से हुई है. पिछली तिमाही में यह 276 करोड़ रुपये थी. इसके अलावा कंपनी के फीस और कमीशन कलेक्शन में भी बढ़ोतरी हुई है. Q1FY26 में यह आय 53 करोड़ रही, जबकि पिछली तिमाही में यह 39 करोड़ रुपये थी.
शेयर बाजार में मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स
कंपनी के ने बाजार बंद होने के बाद नतीजे जारी किए. हालांकि, इससे पहले BSE पर जियो फाइनेंशियल का शेयर 0.17% की मामूली गिरावट के साथ 319 पर बंद हुआ. इससे यह संकेत मिलता है कि निवेशक नतीजों से बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं हुए हैं. बहरहाल, कंपनी का फोकस आने वाले क्वार्टर्स में डिजिटल फाइनेंस, बीमा और माइक्रो-लेंडिंग जैसे क्षेत्रों पर रहेगा. मोटे तौर पर जियो फाइनेंशियल ने पहली तिमाही में मजबूती दिखाई है, विशेष रूप से रेवेन्यू ग्रोथ में. लेकिन, बढ़ते खर्चों ने मुनाफे को सीमित कर दिया है. अब निवेशकों की नजर इस बात पर रहेगी कि आने वाली तिमाहियों में कंपनी किस तरह से अपने मार्जिन को बेहतर करती है.