पाकिस्तान के दिल पर वार! 1 करोड़ लोगों पर खतरा, लाहौर की तबाही कर देगी कंगाल
भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चालया, इसके बाद एयर स्ट्राइक भी की गई. अब पाकिस्तान की इकोनॉमी का गढ़ कहलाने वाले लाहौर में धमाके की खबर सामने आई है. लाहौर को पाक का दिल भी कहा जाता है, ऐसे में इस पर वार पाकिस्तान को तबाह कर सकती है. तो क्यों मशहूर है लाहौर, कितनी है यहां की जीडीपी और क्या है यहां खास, जानें पूरी डिटेल.

India Pak Tension: कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया, जिसमें आतंक के 9 ठिकानों को मिट्टी में मिला दिया गया. अब लाहौर में भी तीन बम धमाकों की खबर सामने आई है. जिससे वहां अफरा-तफरी मची हुई है. इसी के बाद लाहौर एयरपोर्ट बंद कर दिया गया है. लाहौर पाकिस्तान की इकोनॉमी का एक बड़ा हिस्सा है. वह कराची के बाद पाकिस्तान का सबसे बड़ा इंडस्ट्रियल हब है. इसके अलावा ये अपनी सांस्कृतिक पहचाने के लिए भी दुनिया भर में फेमस है. लाहौर की फिल्म इंडस्ट्री भी इकोनॉमी में बड़ा योगदान देती है. इसलिए इसे पाकिस्तान का दिल भी कहा जाता हैं. ऐसे में अगर यहां तबाही मचती है तो पाकिस्तान की कमर टूट सकती है.
पाक का दूसरा सबसे बड़ा फाइनेंशियल हब
लाहौर पाकिस्तान का एक अहम शहर है. ये पाक का दूसरा सबसे बड़ा फाइनेंशियल हब है. लाहौर चेंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के डेटा के मुताबिक यहां करीब 9000 इंडस्ट्रियल यूनिट हैं. यहां मैन्यूफैक्चरिंग के मुकाबले सर्विस सेक्टर से जुड़ी कंपनियां ज्यादा हैं. लाहौर में शुगर, टेक्सटाइल, कॉटन, टेलीकम्यूनिकेशन, फॉर्मा, कॉरपोरेट मैन्यूफैक्चरिंग और स्टील से जुड़े काम ज्यादा होते हैं. कोट लखपत और न्यू सुंदर इंडस्ट्रियल स्टेट, यहां के प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया है.
पाकिस्तान का बॉलीवुड
लाहौर अपने इंडस्ट्रियल हब के अलावा फिल्म उद्योग के गढ़ के रूप में भी जाना जाता है. यहीं पर पाकिस्तानी मूवीज बनती हैं. यहां की आबादी लगभग 1 करोड़ 10 लाख है. लाहौर 440 कस्बों से मिलकर बना हुआ है. इस शहर की GDP 84 बिलियन डॉलर यानी लगभग 7.014 लाख करोड़ रुपये है. अगर यहां के लोगों की इनकम की बता करें तो यहां प्रति व्यक्ति की औसतन सैलरी 177 डॉलर यानी करीब 14,779.50 रुपये है.
यह भी पढ़ें: भारत के एक्शन से थर्राया पाकिस्तान, नहीं उड़ेंगी कॉमर्शियल फ्लाइट्स, लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट बंद
इन चीजों की वजह से भी मशहूर है लाहौर
लाहौर कव्वाली संगीत का एक प्रमुख केंद्र रहा है. इसके अलावा यह शहर पाकिस्तान के पर्यटन उद्योग का भी बड़ा हिस्सा है, जिसमें प्रमुख आकर्षणों में वाल्ड सिटी, प्रसिद्ध बादशाही और वज़ीर खान मस्जिद शामिल है. कुल मिलाकर लाहौर में धमाके बाद जिस तरह अफरा-तफरी मची हुई है. ऐसे में कर्ज में डूबे और गिरती इकोनॉमी से परेशान लाहौर की तबाही पाकिस्तान की कमर तोड़ सकती है.
Latest Stories

दुल्हन से लेकर वीरों का श्रृंगार है सिंदूर, जानें एक बीज कैसे बना देता है पावरफुल

जामनगर रिफाइनरी पर हुआ हमला तो क्या होगा! जानें पाकिस्तान से बचाना क्यों जरूरी

तेल की कीमतों में गिरावट से सरकार की भरेगी झोली, 1.8 लाख करोड़ की होगी बचत, क्या सस्ता होगा पेट्रोल-डीजल
