भारत के एक्‍शन से थर्राया पाकिस्‍तान, नहीं उड़ेंगी कॉमर्शियल फ्लाइट्स, लाहौर और इस्लामाबाद एयरपोर्ट बंद

भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयर स्‍ट्राइक एक्‍शन से पाकिस्‍तान हिल गया है. आगे तनाव के हालात को देखते हुए पाकिस्‍तान सरकार ने अपने दो अहम हवाई अड्डों पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों के लिए एयरस्‍पेस बंद करने का फैसला किया है. इस सिलसिले में पाक सरकार ने देर रात बयान जारी किया है.

पाकिस्‍तान ने अपने एयरस्‍पेस किए बंद Image Credit: money9

Operation Sindoor: भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. पाक को सबक सिखाने के लिए भारत ऑपरेशन सिंदूर के बाद एयर स्‍ट्राइक भी कर रहा है. भारत के एक्‍शन मोड में आने से दुश्‍मन देश थर्रा रहा है. इसका सबूत पाकिस्तान सरकार की ओर से देर रात बुधवार को किए एक बड़े ऐलान से देखा जा सकता है. दरअसल पाक सरकार ने लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी कॉमर्शियल उड़ानों के लिए अपने एयरपोर्ट को पूरी तरह बंद करने की घोषणा की है. इस सिलसिले में पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (PAA) ने देर रात एक बयान जारी किया है.

PAA ने अपने बयान में कहा कि लाहौर और इस्लामाबाद हवाई अड्डों पर सभी व्यावसायिक उड़ानों के लिए देश का हवाई क्षेत्र बंद है. हालांकि, कराची हवाई अड्डा अभी भी चालू है. यह कदम तब उठाया गया, जब बुधवार को भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी POK में आतंकी ठिकानों पर सैन्य हमले किए.

48 घंटे के लिए हवाई यातायात बंद

भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए. भारत ने यह कदम 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में किया. भारत के इस एक्‍शन के बाद ही पाकिस्तान सरकार ने 48 घंटे के लिए अपने पूरे हवाई क्षेत्र को सभी हवाई यातायात के लिए बंद कर दिया है.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान से अंबानी-अडानी को खतरा! भारत सरकार ने जारी किया हाई अलर्ट; इन जगहों पर हो सकता है बड़ा हमला

पीएए को सताया डर

पीएए ने अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन यानी ICAO को औपचारिक रूप से अपनी चिंता जताई है. उसे चिंता है भारत की उकसावे वाली कार्रवाइयों से नागरिक उड्डयन सुरक्षा को गंभीर खतरा पैदा हो गया है. हालांकि भारत ने अपनी कार्रवाई को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कदम बताया है.