रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव में मिले ₹3000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले- खुलेंगे आर्थिक समृद्धि और रोजगार के नए द्वार
रीवा में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में पर्यटन क्षेत्र में 3000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए. फ्लाईओला सहित कई कंपनियों ने निवेश की इच्छा जताई है. 6 जमीनों के LOA जारी हुए जिससे रोजगार और विकास को बढ़ावा मिलेगा. अमरकंटक, चित्रकूट, मैहर सहित विंध्य क्षेत्र के धार्मिक स्थलों के विकास की योजनाएं साझा की गईं. डिजिटल पोर्टल, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट और फिल्म टूरिज्म पॉलिसी ने इस आयोजन को काफी अहम बनाया.
Rewa Tourism Conclave: मध्यप्रदेश के रीवा में आयोजित रीजनल टूरिज्म कॉन्क्लेव में शुक्रवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ऐतिहासिक घोषणा करते हुए बताया कि टूरिज्म सेक्टर में 3000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं. इस मौके पर सीएम ने कहा, “टूरिज्म केवल घूमने का जरिया नहीं, यह रोजगार और विकास का केंद्र है. हम इसे उद्योगों के समान ही विकसित करेंगे.” मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कृष्णा राज कपूर ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य कॉन्क्लेव के दौरान निवेशकों से वन-टू-वन बातचीत की और कई कंपनियों के साथ एमओयू साइन किए गए. इस दौरान अभिनेता मुकेश तिवारी और अभिनेत्री सानविका की विशेष मौजूदगी रही.
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश ने विकास की नई ऊंचाइयों को छुआ है. उन्होंने बताया कि जीआईएस में 30 लाख करोड़ और कुछ महीने पहले रीवा में 31,000 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले थे. इसी कड़ी में अब टूरिज्म सेक्टर में नए प्रस्ताव आने से रोजगार और आर्थिक समृद्धि की नई संभावनाएं खुल रही हैं.
किसने कितने का निवेश प्रस्ताव दिया
- फ्लाईओला के एमडी राम ओला ने 700 करोड़ रुपये
- विंध्य प्राइड के दिव्यांश सिंह बघेल ने 500 करोड़ रुपये
- अमित दिग्विजय सिंह ने 500 करोड़ रुपये
- अजीत संदड़िया (संदड़िया बिल्डर्स) ने 300 करोड़ रुपये
- जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र सिंह राठौर ने 150 करोड़ रुपये
- अनिल अग्रवाल (तथास्तु रिसॉर्ट) ने 150 करोड़ रुपये
- गौरव प्रताप सिंह व पुष्पराज सिंह ने 100-100 करोड़ रुपये
- मानवेंद्र सिंह शेखावत (राजस्थान फोर्ट एंड पैलेस) ने 100 करोड़ रुपये
- अनुज और विजय तिवारी (इको पार्क) ने 80 करोड़ रुपये
- सिद्धार्थ सिंह तोमर 15 करोड़ रुपये
- सिद्धिविनायक कंस्ट्रक्शन के वैभव सिंह कौरव 10 करोड़ रुपये
- कैलाश फुलवानी 5 करोड़ रुपये
निवेश से खुलेंगे रोजगार के द्वार
कॉन्क्लेव में कुल 6 जमीनों के लिए LOA जारी किए गए, जिससे 12 करोड़ से अधिक का सीधा निवेश और सैकड़ों लोगों के लिए प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा होंगे. इन जमीनों पर होटल, रिसॉर्ट और इको टूरिज्म यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा.
पर्यटन परियोजनाओं से सजेगा विंध्य क्षेत्र
प्रदेश सरकार विंध्य क्षेत्र में पर्यटन को गति देने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. अमरकंटक में 50 करोड़, चित्रकूट में 36.84 करोड़ और मंदाकिनी किनारे घाट विकास के लिए 27 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं. शारदा देवी मंदिर को भी धार्मिक टूरिज्म केंद्र के रूप में विकसित किया जाएगा.
स्किल डेवेलपमेंट और रोजगार
शहडोल में 15.62 करोड़ की लागत से फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट की स्थापना हुई है, जिसका लोकार्पण इसी दिन किया गया. रीवा में पहले से संचालित संस्थान के साथ मिलकर यह सेक्टर में प्रशिक्षित युवाओं को तैयार करेगा. इसमें NCHMCT मान्यता प्राप्त कोर्स और हुनर से रोजगार तक जैसी योजनाएं चलेंगी.
डिजिटल बुकिंग पोर्टल की शुरुआत
राज्य सरकार ने होमस्टे ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल और पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा को भी बढ़ावा दिया है. अब इनकी बुकिंग IRCTC वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगी. इससे MakeMyTrip, EaseMyTrip जैसी एजेंसियों से ग्रामीण होमस्टे बुकिंग में भी वृद्धि होगी.
फिल्म टूरिज्म को मिलेगी उड़ान
मध्यप्रदेश की फिल्म टूरिज्म पॉलिसी 2025 के तहत सिंगल विंडो सिस्टम, स्थानीय भाषाओं में शूटिंग को इंसेंटिव जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं. अब तक 450 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग एमपी में हो चुकी है, जिससे पर्यटन और रोजगार दोनों को बूस्ट मिला है.
महत्वपूर्ण एमओयू और सांस्कृतिक विकास
कॉन्क्लेव में मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी और सिवनी में कला और शिल्प केंद्रों के लिए ग्राम सुधार समिति, एमएम फाउंडेशन और समर्थ संस्था के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर हुए. डिजिटल मार्केटिंग के लिए क्विकी डिजिटल व बारकोड एंटरटेनमेंट के साथ भी करार हुआ.
सीएम डॉ. यादव की प्रमुख निवेशकों से सीधी बातचीत
कॉन्क्लेव में सीएम ने द ललित सूरी ग्रुप की डॉ. ज्योत्सना सूरी, राजपूताना कैसल्स के डिगेश सिंह, जंगल कैंप इंडिया के गजेंद्र राठौर, तथास्तु रिसॉर्ट्स के अनिल अग्रवाल, अमित अलायंस के अमित सिंह जैसे कई निवेशकों से सीधी बातचीत की.
यह भी पढ़ें: सस्ता हो गया Adani, Infosys समेत इस कंपनी का शेयर, निवेशकों के पास है मौका; 3 साल के औसत PE से कम पर हो रहा ट्रेड
निवेश के लिए बेहतर राज्य बना एमपी
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 विजन को पूरा करने में मध्यप्रदेश अपनी भूमिका निभा रहा है. उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने दावा किया कि रीवा की सफारी के आगे दुनिया की सफारियां फेल हैं. वहीं, पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने कहा, डॉ. मोहन यादव “मैन ऑफ आइडियाज” हैं, जिन्होंने विचारों को जमीन पर उतारने का काम किया है.