एक दिन में 1020 तक उछला सोना! हर दिन बदला मिजाज, निवेशकों के लिए ये हफ्ता बना रोलरकोस्टर
सोने-चांदी के बाजार में इस हफ्ते कुछ ऐसा हुआ जिसने निवेशकों को हर दिन चौंका दिया. कभी रिकॉर्ड तो कभी गिरावट, हर दिन नई कहानी. क्या आप जानते हैं किन वजहों से बदली इन धातुओं की चाल? आगे पढ़िए पूरी रिपोर्ट, जो बताएगी हर दिन का हाल.

Weekly Gold Report: पिछले एक हफ्ते में सोने की कीमतों ने निवेशकों को कई बार चौंकाया. कभी यह रिकॉर्ड ऊंचाई तक पहुंचा, तो कभी मुनाफावसूली और वैश्विक संकेतों के चलते गिरावट का सामना करना पड़ा. घरेलू बाजार में एमसीएक्स (MCX) और बुलियन मार्केट दोनों में कीमतों में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया. वहीं चांदी की कीमतों में भी इस दौरान हलचल रही, और एक दिन तो यह रिकॉर्ड स्तर तक जा पहुंची.
सोमवार- मंगलवार को बुलियन्स में बड़ी छलांग
21 जुलाई को सोने की कीमतों में सुबह के समय तेजी देखी गई. MCX पर सुबह 11 बजे तक गोल्ड इंडेक्स 98,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, इंडियन बुलियन एसोसिएशन (IBA) के मुताबिक 24 कैरेट सोना 99,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर दर्ज किया गया.
चांदी भी 1,15,240 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई. इस तेजी के पीछे कारण था अमेरिका के अन्य देशों के साथ व्यापार समझौते को लेकर बनी उम्मीदें, जिससे निवेशकों ने गोल्ड को सेफ हेवन के तौर पर खरीदा.
मंगलवार को पिछले दिन की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली शुरू की, जिससे MCX पर अगस्त डिलीवरी वाले सोने का भाव गिरकर 99,225 रुपये हो गया. चांदी भी 1,14,562 रुपये प्रति किलो पर आ गई. अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की मजबूती ने भी दबाव बनाया.
लेकिन बुलियन्स बाजार में तेजी देखी गई 24 कैरेट सोना मंगलवार को 1,00,820 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा था.
बुलियन्स में दिखी मुनाफावसूली, चांदी ने रिकॉर्ड स्तर छुआ
बुधवार को MCX में सोने की कीमत 1,00,454 रुपये तक पहुंच गई और बुलियन मार्केट में यह दाम गिरकर 99,950 रुपये दर्ज किया गया. MCX पर चांदी 1,16,275 रुपये प्रति किलो तक चढ़ गई. यह अब तक का रिकॉर्ड स्तर था. बाजार में मांग और डॉलर की स्थिरता ने कीमती धातुओं को बल दिया.
गुरुवार को वैश्विक तनाव में राहत, सोना थोड़ा नरम
गुरुवार को ट्रेड टेंशन में कुछ राहत के संकेत मिलने पर निवेशकों की जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी, जिससे गोल्ड की मांग कुछ धीमी पड़ी. MCX पर कीमत 99,005 रुपये और IBA के अनुसार 99,220 रुपये रही. चांदी 1,15,390 रुपये तक पहुंची.
हफ्ते का अंत फिर गिरावट के साथ
शुक्रवार को MCX पर सोना 0.18 फीसदी गिरकर 98,544 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया, और बुलियन मार्केट में इसी गिरावट के साथ 98,280 रुपये दर्ज किया गया. ट्रेड वॉर को लेकर चिंता कम होने से गोल्ड में सेफ हेवन डिमांड घटी, जिससे भाव नीचे आया.वहीं बुलियन्स बाजार में चांदी की कीमत 1,13,400 रुपये रही.

यह भी पढ़ें: इन 5 स्टॉक्स के PEG रेशियो दमदार, कीमत 200 से कम; 5 साल में दिया 3000% तक का रिटर्न
सप्ताह भर में सोना कभी 98,280 रुपये के निचले स्तर पर दिखा तो कभी 1,00,820 रुपये के उच्चतम स्तर पर. इन उतार-चढ़ाव के पीछे मुख्य वजह रही ट्रेड वॉर से जुड़ी चिंता, डॉलर की स्थिति, निवेशकों की मुनाफावसूली और वैश्विक आर्थिक संकेत. वहीं चांदी ने इस सप्ताह बेहतर प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड ऊंचाई को छुआ, जिससे यह साफ है कि मेटल मार्केट में अभी भी अस्थिरता बनी हुई है.
Latest Stories

रीवा टूरिज्म कॉन्क्लेव में मिले ₹3000 करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सीएम बोले- खुलेंगे आर्थिक समृद्धि और रोजगार के नए द्वार

अनिल अंबानी की कंपनियों में तीसरे दिन भी ED की छापेमारी जारी, जब्त दस्तावेजों में क्या ढूंढ रही है एजेंसी?

OTT बैन के बाद एकता कपूर ने दी सफाई, कहा- “2021 से मेरा ALTT से कोई लेना-देना नहीं”
