250 ब्रांड, 2 लाख करोड़ का कारोबार, 45 दिन का महाकुंभ पूरा करेगा यूपी का ये सपना !
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो गई है. 13 जनवरी को इसमें 10 लाख लोगों के स्नान करने का अनुमान है. महाकुंभ का आयोजन बहुत बड़े पैमाने पर किया गया है. इस महाकुंभ 2025 से राज्य की अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये जुड़ने की संभावना है, वहीं राज्य सरकार के राजस्व में 25,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की उम्मीद है.

Mahakumbh 2025: 45 दिनों का महाकुंभ मेला सोमवार, 13 जनवरी से प्रयागराज के संगम तट पर शुरू हो गया है. मकर संक्रांति के अवसर पर दस लाख श्रद्धालुओं के स्नान की उम्मीद है. उत्तर प्रदेश सरकार ने 13 जनवरी से 26 फरवरी तक 40 करोड़ लोगों के आने का अनुमान लगाया है. आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस आयोजन से प्रदेश की अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये और राज्य सरकार के राजस्व में 25,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी का अनुमान है. उत्तर प्रदेश के 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था लक्ष्य में इसका अहम योगदान माना जा रहा है.
इस बार महाकुंभ में कई नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. सुरक्षा के लिहाज से 329 एआई कैमरों और 10,000 सीसीटीवी कैमरों की तैनाती की गई है. यह आयोजन इतना व्यापक है कि 4,000 हेक्टेयर में फैली महाकुंभ टेंट सिटी को जिला घोषित किया गया है. यह उत्तर प्रदेश का 76वां जिला बना है.
अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपये का लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ के लिए 549 परियोजनाएं शुरू की हैं, जिनकी लागत 6,900 करोड़ रुपये है. 2019 में यह लागत 3,700 करोड़ रुपये थी. अधिकारियों का अनुमान है कि महाकुंभ 2025 से सरकारी राजस्व में 25,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी करेगा. कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) के अनुसार, 2019 में आयोजित अर्धकुंभ का आर्थिक प्रभाव 1.2 लाख करोड़ रुपये था. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुसार, 2025 महाकुंभ से आर्थिक विकास में 2 लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी संभव है.
यह भी पढ़ें: ये 3 स्टॉक कर सकते हैं कमाल, दमदार ऑर्डर बुक, स्मार्ट मीटर का है कारोबार
50 से 60 फीसदी बढ़े ब्रांड रेट
2025 महाकुंभ में प्रचार और होर्डिंग के दाम 2019 के मुकाबले 50-60 फीसदी बढ़ गए हैं. इसमें डाबर, पारले, कोका-कोला, रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, आईटीसी मंगलदीप और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी जैसे बड़े ब्रांड शामिल हैं. माइंडवेव मीडिया को एनईडी डिस्प्ले प्रचार अधिकार दिए गए हैं. कंपनी के को-फाउंडर और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर राजेश राधाकृष्णन ने बिजनेस लाइन को बताया कि इस बार 250 से अधिक ब्रांड ने अपनी जगह बुक कर ली है.
76वां जिला: महाकुंभ नगर
महाकुंभ नगर 4,000 हेक्टेयर में फैला है. इसमें 56 पुलिस स्टेशन और 133 पुलिस चौकियां हैं. इस टेंट सिटी में 67,000 स्ट्रीट लाइटें, 7,000 बसें, 1,249 किलोमीटर लंबी पानी की पाइपलाइन और 300,000 पौधे लगाए गए हैं. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 100 विशेष ट्रेनें और हवाई सर्विस में भी बढ़ोतरी की गई है. प्रयागराज हवाई अड्डे पर पार्किंग की क्षमता बढ़ाई गई है. 16 नए घाटों का निर्माण किया गया है. 40 करोड़ लोगों के आने की संभावना को देखते हुए 160,000 टेंट लगाए गए हैं, जिनमें 2,200 लग्जरी टेंट शामिल हैं. एरियल घाट पर 3.25 एकड़ में फैली डोम सिटी भी तैयार की गई है.
Latest Stories

रिटेल में सोना 590 रुपये बढ़ा, MCX पर भी तेजी, चांदी 106,360 रुपये पर फ्लैट, जानें शहरों के भाव

सेना को मिलेगा 100000 करोड़ का सपोर्ट, नए अवतार में सुखोई, स्पाई प्लेन और खतरनाक QRSAM होंगे शामिल

Apollo Hospitals का बड़ा कदम, फार्मेसी और डिजिटल हेल्थ बिजनेस की अलग-अलग लिस्टिंग; जानें शेयरधारकों का क्या होगा
