MCX पर सोना हुआ सस्ता, जानें- आज कितने रुपये में मिल रहा 10 ग्राम गोल्ड
Gold Price Today: मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर रेट फ्लैट ओपन हुए, लेकिन जल्द ही ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर भाव 83,125 प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया. भारत और विदेशी बाजारों में मंगलवार यानी आज सोने की कीमत में सुबह के सौदों में कुछ बिकवाली का दबाव देखने को मिला.

Gold Future Price: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मेक्सिको और कनाडा पर 25 फीसदी टैरिफ को एक महीने के लिए रोक दिए जाने के बाद संभावित ट्रेड वॉर में नरमी के बाद, भारत और विदेशी बाजारों में मंगलवार यानी आज सोने की कीमत में सुबह के सौदों में कुछ बिकवाली का दबाव देखने को मिला. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर रेट फ्लैट ओपन हुए, लेकिन जल्द ही ओपनिंग बेल के कुछ ही मिनटों के भीतर भाव 83,125 प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर पर पहुंच गया. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 2,819 डॉलर प्रति औंस के आसपास है, जबकि COMEX सोने की कीमत 2,850 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास है.
गोल्ड प्राइस आउटलुक
कमोडिटी बाजार के जानकारों के मुताबिक भारत और इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में नई ऊंचाई छूने के बाद दबाव है. डोनाल्ड ट्रंप ने 25 फीसदी टैरिफ पर रोक लगा दी है, जो 1 फरवरी 2025 से लागू होना था. इससे ट्रेड वॉर की आशंका कम हुई है, जिससे अमेरिकी डॉलर की कीमतों में गिरावट आई है, जो दो साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी.
यह भी पढ़ें: नेवी के लिए जहाज बनाने वाली ये कंपनी दे रही 9 रुपये का डिविडेंड, कमाया है इतना मुनाफा
फ्यूचर गोल्ड प्राइस
MCX पर सोने की कीमत वर्तमान में 82,200 रुपये प्रति 10 ग्राम से 84,000 प्रति 10 ग्राम के बीच है. इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड की कीमत 2,780 डॉलर से 2,840 डॉलर प्रति औंस के बीच है. 5 फरवरी के फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट के लिए गोल्ड की कीमत 82,950 रुपये प्रति 10 ग्राम है.
भारत में भाव
मंगलवार को सोने की कीमतों में मामूली गिरावट देखी गई. भारत में 24 कैरेट सोने की कीमत 8421.3 रुपये प्रति ग्राम है, इसमें 440.0 रुपये की गिरावट आई है. भारत में 22 कैरेट सोने की कीमत 7721.3 रुपये प्रति ग्राम है, जो ₹400.0 की गिरावट को दर्शाता है. पिछले हफ्ते 24 कैरेट सोने की कीमत में उतार-चढ़ाव -3.04 फीसदी दर्ज किया गया है, जबकि पिछले महीने में यह बदलाव -6.84 फीसदी रहा.
Latest Stories

बिल गेट्स की संपत्ति एक हफ्ते में 44460806000000 रुपये घटी, टॉप 10 बिलेनियर लिस्ट से भी हुए बाहर; जानें क्या है मामला

4 दिन की जंग और बॉर्डर सील के बावजूद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा व्यापार, टूटा 3 साल का रिकॉर्ड

सोने के दाम पहुंच सकते हैं 1 लाख रुपये, निवेशकों की दिलचस्पी कायम, ज्वेलरी की मांग कमजोर: रिपोर्ट
