Microsoft के सत्य नडेला की सालाना सैलरी 665 करोड़ रुपये, जानें कितना कमाते हैं एप्पल के सीईओ?

माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की सैलेरी भारत की महंगी फिल्मों के बजट से भी ज्यादा है. बता दें कि साल 2014 में ही सत्य नडेला का सालाना पैकेज 8 करोड़ डॉलर से भी ज्यादा का था.

Microsoft के सत्य नडेला की सालाना सैलरी 665 करोड़ रुपये, जानें कितना कमाते हैं एप्पल के सीईओ? Image Credit: PTI

आपको क्या लगता है किसी कंपनी का सीईओ कितना कमाता होगा? अब सोचिए दुनिया की बड़ी कंपनियों के सीईओ कितना कमाते हैं? माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के CEO सत्य नडेला की इनकम जानेंगे तो चौंक जाएंगे. सत्य नडेला का साल 2024 का पैकेज बढ़कर 7.91 करोड़ डॉलर हो गया है, यानी 665 करोड़ रुपये से भी ज्यादा.

अगर नडेला के पिछले साल के पैकेज से तुलना करें तो इसमें 63 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. नडेली के पैकेज में इतनी बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि उनके पास कंपनी के शेयर्स भी हैं (हिस्सेदारी). 2014 के बाद नडेला का यह सबसे बड़ा पैकेज है, दरअसल 2014 में जब वे सीईओ बने थे तब उनका पैकेज 8.4 करोड़ डॉलर था.

क्यों बढ़ा नडेला का पैकेज?

दरअसल नडेला के पास माइक्रोसॉफ्ट के स्टॉक्स हैं और उन स्टॉक्स में बढ़ोतरी के कारण उनका पैकेज बढ़ गया है. स्टॉक में बढ़ोतरी इसलिए आई क्योंकि माइक्रोसॉफ्ट ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में बढ़त बनाई है और OpenAI में निवेश करने के बाद कंपनी की बाजार में स्थिति और मजबूत हो गई, जिससे नडेला की स्टॉक के आधार पर कमाई बढ़ गई है.

नडेला की 2024 की इनकम का लगभग 90 प्रतिशत हिस्सा स्टॉक से ही आया है, जो पिछले साल के 3.9 करोड़ डॉलर से बढ़कर लगभग 7.1 करोड़ डॉलर हो गया है. इसका साफ मतलब है कि कंपनी ने बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 3 लाख करोड़ डॉलर से भी ज्यादा का हो चुका है जो कई देशों की इकोनॉमी से कई गुना ज्यादा है.

30 जून 2024 तक इसके शेयरों में 31.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. कंपनी के जनरेटिव AI में इनोवेशन ने इसके ग्रोथ को बढ़ावा दिया है और इस क्षेत्र में माइक्रोसॉफ्ट की लीडरशिप को और मजबूत किया है.

नडेला ने खुद दिया पैकेज को घटाने का सुझाव

नडेला के इसी पैकेज में कुछ हिस्सा कैश इंसेंटिव से भी आता है. लेकिन साइबर सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं के कारण उन्होंने खुद ही इनसेंटिव में कटौती करने का सुझाव दिया था. पहले यह इनसेंटिव 1 करोड़ डॉलर के आसापास था जिसे अप घटाकर 52 लाख डॉलर कर दिया गया.

यह कटौती चीनी और रूसी हैकर्स से जुड़े सुरक्षा उल्लंघनों के बाद की गई है. नडेला ने खुद इस कटौती का सुझाव दिया, इससे यह पता चलता है कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं. इन घटनाओं की अमेरिकी सरकार ने भी चिंता जताई थी.

बता दें कि एप्पल के सीईओ टिम कुक ने 2023 में 6.32 करोड़ डॉलर का पैकेज उठाया था और Nvidia के सीईओ जेनसन हुआंग को 3.42 करोड़ डॉलर का पैकेज मिला था.

Latest Stories

10 मिनट में सामान मंगाना हो रहा महंगा, बिल में चुपचाप जुड़ रहे कई चार्ज; Blinkit नहीं सबसे सस्ता निकला ये प्लेटफॉर्म

Gold Price Today: सोने के भाव में आई गिरावट, चांदी की स्थिति बरकरार; जानें क्या है नया रेट

इन बड़े प्रोजेक्ट पर टिकी है अनिल अंबानी की किस्मत, जानें दांव पर कौन और क्या है 17600 करोड़ का कनेक्शन

ईरान से 50 गुना महंगा भारत में पेट्रोल, भूटान में भी सस्ता, जानें भारतीय क्यों चुका रहे हैं ज्यादा पैसा

Gold Rate Today: 500 रुपये से ज्‍यादा सस्‍ता हुआ सोना, इंटरनेशनल मार्केट और MCX पर लुढ़के भाव, चेक करें आज के रेट

निवेश बढ़ाने के लिए सरकार का बड़ा कदम, भारत एक दर्जन से ज्यादा देशों के साथ कर रहा है BIT पर बातचीत