
मुकेश अंबानी का बड़ा दांव, ₹8000 करोड़ के निवेश से Beverage Industry में राज करने की तैयारी!
मुकेश अंबानी ने एक बार फिर बड़ा दांव खेलते हुए बेवरेज ब्रांड्स में अपना दबदबा कायम करने का प्लान तैयार किया है…मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड ने इसके लिए बड़ा निवेश करने की तैयारी कर ली है…कंपनी इसके लिए अगले 12-15 महीनों में 8000 करोड़ का निवेश करेगी…इससे कैंपा और अन्य बेवरेज ब्रांड्स के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद मिलेगी…कंपनी का ये 8000 करोड़ का निवेश बाजार में रिलायंस कंज्यूमर की पकड़ को और ज्यादा मजबूत करने में सहायक होगा…इससे बाजार में पहले से मौजूद और बड़े मार्केट शेयर के साथ कोका कोला और पेप्सिको को कड़ी टक्कर देने में मदद मिलेगी… क्या है रिलायंस के बेवरेज ब्रांड्स को लेकर प्लान और इस निवेश को कंपनी कैसे इस्तेमाल करेगी? RCPL ने 2022 में रिलायंस रिटेल वेंचर्स की सहायक कंपनी के रूप में काम करना शुरू किया था. अधिकारी ने यह भी बताया कि यह निवेश रिलायंस और उसके कुछ साझेदारों द्वारा मिलकर किया जा रहा है। कुल मिलाकर 6000 से 8000 करोड़ रुपये का निवेश होगा. ऐसे में आइए आपको बताते हैं इस वीडियो में.
More Videos

RBI Plan on Crypto | क्रिप्टोकरेंसी का भारत में लौटेगा दौर, क्या है सरकार और RBI का इरादा?

कमाई घटी, खर्चा बढ़ा और मालिक का 52 करोड़ का नया पता! क्या Zomato फाउंडर की लग्जरी सही दिशा दिखा रही है?

बेचो सरकारी दवाई, इसमें होगी तगड़ी कमाई| Business Plan With Jan Aushadhi Kendra
