गायब हो जाएंगे ₹500 के नोट, RBI का ₹100, ₹200 के नोटों पर बड़ा ऐलान!
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 30 सितंबर 2025 की समयसीमा से तीन महीने से पहले 75% ATM को कम से कम एक कैसेट से ₹100 या ₹200 मूल्यवर्ग के नोट निकालने होंगे, बैंकों ने पहले ही 73% लक्ष्य हासिल कर लिया है. देश के 215,000 ATM में से 73,000 का प्रबंधन करने वाली CMS इंफोसिस्टम्स के एक्सक्लूसिव डेटा से पता चलता है कि कम मूल्यवर्ग के नोट निकालने वाले ATM की हिस्सेदारी दिसंबर 2024 के अंत में 65% से बढ़कर CMS ATM नेटवर्क में 73% हो गई है.
एटीएम से छोटे नोट निकालना अक्सर मुश्किल होता है. हममें से कई लोगों ने एटीएम से सिर्फ ₹500 या ₹2000 के नोट निकलने की निराशा का अनुभव किया है, जिससे हमें खुले पैसे के लिए संघर्ष करना पड़ता है. लेकिन अच्छी खबर यह है कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) इस समस्या को ठीक करने के लिए आगे आ रहा है, जिससे सभी के लिए कम मूल्य वाले नोटों तक पहुंच आसान हो जाएगी.
More Videos
Zerodha scam! सोशल मीडिया पर हंगामा, पैसे रोकने का इल्जाम, आरोपों पर नितिन कामत ने दिया ये जवाब
भारत में Stablecoin का क्या होगा भविष्य? RBI ने दी कड़ी चेतावनी, बोले– Bitcoin जितना ही जोखिम भरा!
भारतीय मूल के बिजनेसमैन ने किया 500 मिलियन डॉलर का घोटाला! कैसे फंसे BlackRock और BNP Paribas जैसी दिग्गज कंपनियां?




