 
 
                          	
            Sahara पर EPFO का बड़ा Action, ₹11.80 अरब PF बकाया! कुर्क होंगी लखनऊ की Properties!
Sahara India पर एक बार फिर मुसीबत गहरा गई है. EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) ने कंपनी पर ₹11.80 अरब का PF बकाया न चुकाने के मामले में बड़ा कदम उठाते हुए लखनऊ स्थित उसकी कई संपत्तियों को कुर्क करने का आदेश जारी किया है. यह कार्रवाई उन हजारों कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है, जो सालों से अपनी भविष्य निधि राशि के लिए भटक रहे थे. EPFO के इस सख्त कदम से अब कर्मचारियों को अपने बकाया PF की रकम मिलने की उम्मीद जगी है. माना जा रहा है कि कुर्क की गई संपत्तियों की नीलामी के बाद मिली रकम से कर्मचारियों के बकाये का भुगतान किया जाएगा. इस पूरे मामले पर जानिए विस्तार से, EPFO ने Sahara पर क्यों लिया इतना सख्त कदम, किन प्रॉपर्टीज की कुर्की होगी और एक्सपर्ट्स क्या कह रहे हैं — वीडियो देखें #MeenuSharma के साथ #Money9 पर.
More Videos
 
                  गोल्ड-सिल्वर में कमाई का नया रास्ता! क्या Combo FoF में निवेश है सही फैसला?
 
                  Gold-Silver में जारी लगातार गिरावट का दौर, अभी खरीदें या थोड़ा रुकें? जानिए एक्सपर्ट्स की राय
 
                  तंबाकू पर नहीं बढ़ेगा नया GST, सरकार लाएगी नया Central Levy; कीमतों पर फिलहाल असर नहीं
 
                  




 
                     
                     
                     
                     
                     
                
               
                        
                     
                        
                     
                        
                    