Zerodha scam! सोशल मीडिया पर हंगामा, पैसे रोकने का इल्जाम, आरोपों पर नितिन कामत ने दिया ये जवाब

देश की सबसे बड़ी ब्रोकिंग कंपनियों में शामिल Zerodha सोशल मीडिया पर अचानक विवादों में आ गई है. कई यूजर्स ने प्लेटफॉर्म पर आरोप लगाया कि कंपनी उनके फंड रोक रही है और निकासी में दिक्कतें आ रही हैं. इस पर सोशल मीडिया पर #ZerodhaScam ट्रेंड करने लगा. कुछ निवेशकों ने दावा किया कि उनके ट्रेडिंग अकाउंट्स बिना वजह ब्लॉक कर दिए गए. हालांकि, Zerodha के को-फाउंडर Nithin Kamath ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि कंपनी पर लगाए जा रहे दावे “भ्रामक और आधे-अधूरे सच” हैं. कामत ने बताया कि Zerodha का सिस्टम पूरी तरह रेगुलेटेड है और SEBI व Exchange norms के मुताबिक हर ट्रांजैक्शन को वेरिफाई किया जाता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि “किसी भी ग्राहक का पैसा या शेयर Zerodha अपने पास नहीं रख सकता, सभी क्लाइंट फंड अलग-अलग सेगरेटेड अकाउंट्स में रखे जाते हैं.” यह विवाद ऐसे समय पर सामने आया है जब Zerodha लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर पारदर्शिता और ऑटोमेशन बढ़ाने पर काम कर रहा है. विश्लेषकों का मानना है कि यह मामला सोशल मीडिया अफवाहों से उपजा है, लेकिन इससे ब्रोकिंग सेक्टर में निवेशकों की चिंता बढ़ी है.