
Jio BlackRock Mutual Fund | Jio Payments Bank | Jio Financial | SIP में खलबली के बाद अब बैंकों के धंधे में सेंध लगाएंगे Mukesh Ambani?
मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाली कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड ने जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के 7.91 करोड़ इक्विटी शेयर खरीदने का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि उसने यह डील भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से 104.54 करोड़ रुपये में की है. जिसके बाद अब जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड में SBI की हिस्सेदारी पूरी तरह से खत्म हो गई है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि इस डील के लिए 4 जून को भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से मंजूरी मिल गई थी. इस सौदे के बाद जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडरी बन गई है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपनी पूरी हिस्सेदारी 7,90,80,000 इक्विटी शेयर 13.21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के भाव पर जियो फाइनेंशियल सर्विसेज को बेची है. दरअसल, मुकेश अंबानी के स्वामित्व वाले रिलायंस ग्रुप ने साल 2016 में जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड और भारतीय स्टेट बैंक के बीच एक जॉइंट वेंचर के रूप में जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का शुरुआत की थी.
More Videos

RBI Plan on Crypto | क्रिप्टोकरेंसी का भारत में लौटेगा दौर, क्या है सरकार और RBI का इरादा?

कमाई घटी, खर्चा बढ़ा और मालिक का 52 करोड़ का नया पता! क्या Zomato फाउंडर की लग्जरी सही दिशा दिखा रही है?

बेचो सरकारी दवाई, इसमें होगी तगड़ी कमाई| Business Plan With Jan Aushadhi Kendra
