Netflix सीईओ ग्रेग पीटर्स ने पैरामाउंट की 108 अरब डॉलर की डील ठुकराई, ये है असली वजह

ग्लोबल मीडिया और स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है, जहां Netflix के सीईओ ग्रेग पीटर्स ने पैरामाउंट स्काइडांस की ओर से वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के अधिग्रहण के लिए दी गई 108 अरब डॉलर की पेशकश को खारिज कर दिया है. पीटर्स का कहना है कि लैरी एलिसन की स्वतंत्र फंडिंग के बिना यह डील पूरी होना मुश्किल है.

नेटफ्लिक्स Image Credit: Mateusz Slodkowski/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

Netflix: ग्लोबल मीडिया और स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है. Netflix के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर ग्रेग पीटर्स ने पैरामाउंट स्काइडांस की ओर से वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के अधिग्रहण के लिए दी गई 108 अरब डॉलर की पेशकश को सिरे से खारिज कर दिया है. पीटर्स ने साफ कहा है कि अगर ओरेकल के को-फाउंडर लैरी एलिसन की स्वतंत्र वित्तीय मदद न हो, तो पैरामाउंट के लिए इस डील को फंड करना लगभग नामुमकिन है. फाइनेंशियल टाइम्स को दिए इंटरव्यू में पीटर्स ने कहा कि पैरामाउंट की यह पेशकश “प्रिटी क्रेजी” है और इसमें फाइनेंशियल रिस्क काफी ज्यादा नजर आता है. उनका मानना है कि इतनी बड़ी रकम जुटाने की क्षमता पैरामाउंट के पास अपने दम पर नहीं है.

लैरी एलिसन की फंडिंग बनी सबसे बड़ा सवाल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, लैरी एलिसन पैरामाउंट स्काइडांस की इस ऑल-कैश डील को सपोर्ट करने के लिए करीब 40.4 अरब डॉलर की इक्विटी फाइनेंसिंग देने को तैयार हैं. एलिसन, ओरेकल के को-फाउंडर हैं और पैरामाउंट स्काइडांस के सीईओ डेविड एलिसन के पिता भी हैं. Netflix सीईओ का कहना है कि अगर यह फंडिंग न हो, तो पैरामाउंट के लिए वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी जैसी बड़ी कंपनी का अधिग्रहण करना संभव नहीं होगा.

पीटर्स ने कहा, “विदआउट लैरी एलिसन इंडिपेंडेंटली फाइनेंसिंग दिस थिंग, देयर्स नो चांस इन हेल पैरामाउंट वुड एवर बी एबल टू पुल दिस ऑफ.” यह बयान बताता है कि Netflix, पैरामाउंट की फाइनेंशियल स्ट्रेंथ को लेकर कितनी गंभीर आशंका रखता है.

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी बोर्ड पहले ही कर चुका है इनकार

मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक, 7 जनवरी 2026 को वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने पैरामाउंट स्काइडांस की 108.4 अरब डॉलर की पेशकश को आधिकारिक रूप से खारिज कर दिया था. बोर्ड ने शेयरहोल्डर्स से भी इस ऑफर को नकारने की अपील की थी. बोर्ड का कहना था कि पैरामाउंट का प्रस्ताव न सिर्फ अपर्याप्त है, बल्कि इसमें “लैक ऑफ सर्टेनटी” भी है, जिससे शेयरहोल्डर्स को जोखिम और अतिरिक्त लागत का सामना करना पड़ सकता है.

वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी बोर्ड के चेयरपर्सन सैमुअल ए. डी पियाजा जूनियर ने कहा कि पैरामाउंट की पेशकश Netflix के साथ हुए मर्जर एग्रीमेंट की तुलना में कई अहम पहलुओं में कमजोर है.

Netflix की ऑल-कैश डील पर भरोसा

20 जनवरी 2026 को सामने आए एसईसी फाइलिंग्स के अनुसार, Netflix ने वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के अधिग्रहण के लिए अपनी पेशकश को पूरी तरह ऑल-कैश डील में बदल दिया है. इस डील में प्रति शेयर 27.75 डॉलर का कीमत बरकरार रखा गया है. पहले यह डील कैश और इक्विटी के मिश्रण पर आधारित थी, लेकिन अब इसे पूरी तरह कैश-बेस्ड बना दिया गया है, ताकि ट्रांजैक्शन ज्यादा सरल और भरोसेमंद हो सके.

Netflix का दावा है कि उसकी रिवाइज्ड ऑफर “ग्रेटर डील सर्टेनटी” प्रदान करती है और यह कंपनी की मजबूत बैलेंस शीट को भी दिखाती है. पीटर्स ने कहा कि Netflix अप्रैल 2026 में होने वाले शेयरहोल्डर्स वोट से पहले वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के शेयरहोल्डर्स का समर्थन हासिल करने को लेकर आश्वस्त है.

अप्रैल 2026 पर टिकी नजर

अब पूरी दुनिया की नजर अप्रैल 2026 में होने वाले शेयरहोल्डर्स वोट पर टिकी हुई है. एक तरफ Netflix अपनी ऑल-कैश और कम्पैरिटिवली कम जोखिम वाली डील को आगे बढ़ा रहा है, वहीं दूसरी ओर पैरामाउंट की पेशकश लैरी एलिसन की फंडिंग पर काफी हद तक निर्भर नजर आ रही है. आने वाले महीनों में यह तय होगा कि वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी का भविष्य किस दिशा में जाता है.

यह भी पढ़ें: अब भारत में बनेगा सिविलियन एयरक्राफ्ट, अडानी ग्रुप और ब्राजील की कंपनी की साझेदारी, अगले हफ्ते बड़े ऐलान की तैयारी

Latest Stories

अगले हफ्ते कैसी रहेगी सोने-चांदी की चाल? US सुप्रीम कोर्ट से लेकर बजट 2026 तक, ये फैक्टर करेंगे तय

अब भारत में बनेगा सिविलियन एयरक्राफ्ट, अडानी ग्रुप और ब्राजील की कंपनी की साझेदारी, अगले हफ्ते बड़े ऐलान की तैयारी

India-US Trade Deal आखिरी दौर में? अमेरिकी सांसदों से मिले विदेश मंत्री, राजदूत Sergio Gor बोले- ‘प्रोडक्टिव मीटिंग’

India-EU FTA पर 20 साल से चल रही थी मशक्कत, 27 जनवरी को लगेगी मुहर; इन्वेस्टमेंट और एक्सपोर्ट में ग्रोथ की उम्मीद

27 जनवरी को बैंक हड़ताल, लेकिन इन बैंकों में होगा काम-काज, देखें लिस्ट

क्या बजट में निकलेगा टैरिफ का तोड़, कारोबारियों को चाहिए टैक्स में छूट, सस्ता आयात और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस