HomeBusinessnew GST rates will reduce from 12% to 5% on medical products
22 सितंबर से सस्ता हो जाएगा इलाज, थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर व प्रेगनेंसी किट की कीमतें इतनी घटेंगी
जीएसटी काउंसिल ने हाल ही में जीएसटी की दरों में बड़ा बदलाव किया है. इससे हेल्थकेयर सेक्टर की कई जरूरी चीजों की कीमतें कम होंगी. टैक्स कम होने से सीधा फायदा मरीजों को मिलेगा. इनमें दवाएं, चश्मा और ग्लूकोमीटर आदि शामिल हैं. वहीं कई चीजें ऐसी हैं जो कंज्यूमर और मेडिकल ट्रेडर्स दोनों को फायदा पहुंचाएंगी. आइए जानते हैं...
केन्द्र सरकार ने मेडिकल उपकरणों पर लगने वाली GST की दर को घटा दिया है. जिससे अब थर्मामीटर, ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्ट्रिप्स, बीपी मशीन, प्रेगनेंसी किट, मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन, और डायग्नोस्टिक किट जैसी घरेलू स्वास्थ्य वस्तुएं सस्ती होंगी. यह बदलाव 22 सितंबर से लागू होगा, इस कदम से आम जनता, MSMEs और गरीबों को मिलेगा बड़ा फायदा मिलेगा. इन प्रोडक्ट्स पर पहले 18 व 12 फीसदी टैक्स लगता था जिसे घटाकर अब 5 फीसदी कर दिया गया है. चश्मा या करेक्टिव स्पेक्टेकल्स के लेंसों पर पहले 12 फीसदी का टैक्स था जिसे अब कम करके 5 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, सरकार ने जीवन रक्षक दवाओं को भी 5 फीसदी जीएसटी स्लैब में ही रखा है.
जीएसटी में कितना बदलाव
वस्तु का नाम
पुरानी टैक्स दर
नई टैक्स दर
थर्मामीटर
18%
5%
मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन
12%
5%
सभी डायग्नोस्टिक किट्स एवं रिएजेंट्स
12%
5%
ग्लूकोमीटर एवं टेस्ट स्ट्रिप्स
12%
5%
करेक्टिव चश्मे (दृष्टि सुधारक)
12%
5%
कितने सस्ते होंगे ये उपकरण
थर्मामीटर
जीएसटी काउंसिल ने मेडिकल, सर्जिकल, डेंटल और वेटरिनरी इस्तेमाल में आने वाले थर्मामीटर को सस्ता किया है. इनसे जीएसटी की दर 18 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी है. ऐसे में अभी मेडिकल स्टोर या ऑनलाइन 100 रुपये की बेस कीमत का थर्मामीटर 18 फीसदी जीएसटी के साथ 118 रुपये में मिलता है. लेकिन 22 सितंबर के बाद यह थर्मामीटर 5 फीसदी टैक्स के साथ मिलेगा और इसकी कीमत 105 रुपये हो जाएगी.
ग्लूकोमीटर
अमेजन पर ग्लूकोमीटर का रेट 400-500 है, जिसमें 12% GST शामिल है. अब 22 सितंबर से इस पर GST 5% लगेगा जिससे नया मूल्य कम हो जाएगा.
GST 12% से 5% होने पर MRP की तुलना
पुराना MRP (12% GST सहित)
Base Price (बिना टैक्स)
नया अनुमानित MRP (5% GST सहित)
₹400
₹357.14
₹375.00
₹425
₹379.46
₹398.43
₹450
₹401.79
₹421.88
₹475
₹424.11
₹445.32
₹500
₹446.43
₹468.75
ऐसे में बाजार में रिटेल में मिलने वाली डायग्नोस्टिक किट्स जैसे प्रेग्नेंसी टेस्ट किट, एलर्जी टेस्ट किट, कैंसर टेस्ट किट और इन्फेक्शियस डिजीज टेस्ट किट सस्ती होंगी. इन सब चीजों से जीएसटी की दरें 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दी गई हैं. वहीं रीएजेंट्स की कीमत घटने से लैब्स को फायदा होगा. इससे मेडिकल जांचों की कीमतों में भी कमी आ सकती है.