News9 Global Summit के मंच से बोले अनुराग ठाकुर, भारत न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर में निभा रहा अपनी भूमिका
News9 Global Summit in Germany: अनुराग ठाकुर ने मंच से भारत और जर्मनी के बीच डेवलपमेंट संबंधों पर जोर दिया और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास को सभी से सामने रखा. अपने संबोधन के दौरान ठाकुर ने कहा कि जर्मनी भारत एक बेहतरीन दोस्त रहा है.
News9 Global Summit in Germany: लोकसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने टीवी9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी के दूसरे संस्करण में शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने टीवी9 की भूमिका की सराहना की. ठाकुर ने मंच से भारत और जर्मनी के बीच डेवलपमेंट संबंधों पर जोर दिया और पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हो रहे विकास को सभी से सामने रखा.
पाकिस्तान पर साधा निशान
साथ ही उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा, ‘हमने पहलगाम में एक घातक आतंकी हमला झेला है, आतंकवादियों ने हत्या से पहले धर्म पूछने की हिम्मत की और आप सभी जानते हैं कि इस हमले के पीछे किस देश का हाथ था.’ उन्होंने कहा कि भारत पाकिस्तान के किसी भी हरकत का जवाब देने में सक्षम हैं.
अपने संबोधन के दौरान ठाकुर ने कहा कि जर्मनी भारत एक बेहतरीन दोस्त रहा है. हमारी दोस्ती समय के मापदंडों पर खरा उतरी है. उन्होंने कहा कि मैं टीवी9 को मुझे न्यूज9 ग्लोबल समिट के दूसरे एडिशन में आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मेरे लिए अब टीवी9 केवल न्यूज चैनल नहीं है, यह टीवी माइन है.
अपनी क्षमताओं की खोज कर रहा भारत
उन्होंने कहा कि हम एक डेमोक्रेटिक और इनक्लूजिव सोसाइटी हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश अपनी क्षमताओं की खोज कर रहा है और अपनी भूमिका को फिर से परिभाषित कर रहा है. भारत न्यू ग्लोबल वर्ल्ड ऑर्डर में अपनी भूमिका निभा रहा है.
भारत ने ग्लोबल ऑर्डर का रिसेट बटन दिया है
अनुराग ठाकुर ने अपनी पिछली जर्मनी यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मुझे फरवरी में जर्मनी आने का मौका मिला था. जर्मनी में अपने समकक्ष के साथ पॉलिसी, प्रजातंत्रिक व्यवस्था और दोनों देशों की अर्थव्यवस्था को लेकर लंबी चर्चा करने का अवसर प्राप्त हुआ था.
बातचीत दौरान ने एक वक्ता ने कहा था कि भारत ने वास्तव में ग्लोबल ऑर्डर का रिफ्रेश बटन दबा दिया है. ऐसे में मैने कहा था कि भारत ने रिफ्रेश बटन नहीं दबाया है, बल्कि भारत ने ग्लोबल ऑर्डर का रिसेट बटन दबा दिया है. उन्होंने कहा कि मुझे कोई आश्चर्य नहीं है कि मुझे आज फिर उसी विषय पर बोलने के लिए आमंत्रित किया गया है.