News9 Global Summit: महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत बोले- जर्मन निवेशकों का राज्य में स्वागत
TV9 नेटवर्क के न्यूज9 ग्लोबल समिट में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि राज्य तेजी से औद्योगिक विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है. राज्य की इस विकास यात्रा में महाराष्ट्र की सरकार जर्मन निवेशकों का रेड कार्पेट के साथ स्वागत करने को तैयार है.
News9 Global Summit में महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंंत शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र सरकार राज्य में उद्योग और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वे पूरी दुनिया के निवेशकों को राज्य की तरक्की का भागीदार बनने के लिए आमंत्रित करते हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र की सरकार जर्मन निवेशकों को खुली बाहों से रेड कार्पेट के साथ स्वागत करेगी
भारत और जर्मनी के बीच रणनीतिक रिश्तों के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित हो रहे इस मेगा समिट में दोनों देशों के बीच संवाद का अवसर मिल रहा है. इस वर्ष की थीम डेमोक्रेसी, डेमोग्राफी और डेवलपमेंट में भारत और जर्मनी के बीच रिश्ता है. यह थीम खासतौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों और व्यापार की साझी महत्वाकांक्षाओं के साथ ही इनोवेशन और सस्टेनैबिलिटी के साथ जारी द्विपक्षीय यात्रा को हाईलाइट करती है.
इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए प्रतिबद्ध
सामंत ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि महाराष्ट्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में राज्य में इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. सामंत ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार के नेतृत्व में, हमारी सरकार समृद्धि महामार्ग, तटीय सड़कों और स्मार्ट टाउनशिप और छत्रपति संभाजी नगर सहित बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए प्रतिबद्ध है।”
स्टार्टअप इकोसिस्टम का लीडर
सामंत ने राज्य में स्टार्टअप परियोजनाओं के बारे में चर्चा करते हुए कहा, “स्टार्टअप इकोसिस्टम और इनोवेशन के क्षेत्र में, महाराष्ट्र 27,000 से अधिक रजिस्टर्ड स्टार्टअप के साथ भारत में अग्रणी है. महाराष्ट्र ने भारत के औद्योगिक विकास और इनोवेशन का नेतृत्व किया है.”
16 लाख करोड़ का निवेश
राज्य में निवेश के माहौल पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “विश्व आर्थिक मंच (WEF) में महाराष्ट्र ने इलेक्ट्रिक वाहन, सेमीकंडक्टर, लॉजिस्टिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा सहित विभिन्न क्षेत्रों की अग्रणी वैश्विक कंपनियों के साथ 16 लाख करोड़ रुपये का निवेश हासिल किया. यह महत्वपूर्ण निवेश न केवल निवेशकों के विश्वास, बल्कि नीतिगत तत्परता और बुनियादी ढांचे की क्षमता को भी दर्शाता है.”