News9 Global Summit: जर्मनी महाराष्ट्र का अच्छा दोस्त; साझेदारी से विकास को बढ़ावा मिलेगा: फडणवीस

News9 Global Summit in Germany: न्यूज9 ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टीवी9 नेटवर्क का अभिवादन किया और एमडी एवं सीईओ बरुण दास को बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत न्यूज9 ग्लोबल समिट को भारत और जर्मनी की साझेदारी को और गहरा करने के लिए एक विस्तारित मंच बताते हुए की.

न्यूज9 ग्लोबल समिट में जुड़े महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस. Image Credit: Tv9 Network

News9 Global Summit in Germany: जर्मनी के स्टटगार्ट में न्यूज9 ग्लोबल समिट शुरू हो गया है. समिट में राजनीतिक और व्यावसायिक क्षेत्रों की कुछ प्रमुख हस्तियां भाग ले रही हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी वीडियो कॉफ्रेंस के जरिए जुड़े और अपनी बात रखी. न्यूज9 ग्लोबल समिट को संबोधित करते हुए, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टीवी9 नेटवर्क का अभिवादन किया और एमडी एवं सीईओ बरूण दास को बधाई दी. उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत न्यूज9 ग्लोबल समिट को भारत और जर्मनी की साझेदारी को और गहरा करने के लिए एक विस्तारित मंच बताते हुए की.

मजबूत हुआ है संबंध

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में, यह संबंध और भी मजबूत हुआ है, जो व्यापार से आगे बढ़कर भविष्य के उद्योगों के निर्माण के उद्देश्य से सच्चे सहयोग में बदल गया है. चाहे वह ग्रीन हाइड्रोजन हो, स्मार्ट मोबिलिटी हो, डिजिटल इनोवेशन हो या कौशल विकास हो, हमारा सहयोग वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फैला हुआ है. जर्मनी इंजीनियरिंग एक्सिलेंस और प्रिसिसन लाता है. भारत व्यापक पैमाने, युवा एनर्जी और विश्व स्तरीय डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रदान करता है.

फ्लेक्सिबल सप्लाई चेन के लिए अपार संभावनाएं

उन्होंने आगे कहा, ‘इस यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौता है, जो रोजगार सृजन, इनोवेशन और फ्लेक्सिबल सप्लाई चेन के लिए अपार संभावनाएं रखता है. हमारे बीच 1.9 अरब लोगों के साथ, यह साझेदारी दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक ब्रिज में से एक बन सकती है, जिसमें जर्मनी एक केंद्रीय भूमिका निभाएगा. महाराष्ट्र और बाडेन-वुर्टेमबर्ग के अलावा यह साझेदारी और कहीं भी इतनी ठोस नहीं हो सकती. 2015 में सहयोगी राज्य बनने के बाद से, हमने अवसर, विश्वास और साझा विजन पर आधारित एक जीवंत संबंध बनाया है.’

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि बाडेन-वुर्टेमबर्ग ऑटोमोटिव और इंजीनियरिंग इनोवेशन में वैश्विक अग्रणी है, जबकि महाराष्ट्र एक मजबूत मैन्युफैक्चरिंग बेस, एक फलते-फूलते सेवा क्षेत्र और एक तेजी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम के साथ भारत के औद्योगिक इंजन के रूप में खड़ा है.

महाराष्ट्र की जीडीपी का योगदान

उन्होंने आगे कहा, ‘पुणे, जिसे अक्सर भारत में जर्मन निवेश का प्रवेश द्वार कहा जाता है, देश की हर पांच में से एक जर्मन कंपनी का घर है. यह हमारे तालमेल का स्पष्ट प्रतिबिंब है. महाराष्ट्र भारत की जीडीपी में लगभग 14% का योगदान देता है और औद्योगिक उत्पादन और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में अग्रणी है. अकेले 2024 में, हमने 20 अरब डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश आकर्षित किया, जो राष्ट्रीय कुल का 31% है, इस प्रकार एक शीर्ष निवेश गंतव्य के रूप में हमारी स्थिति की पुष्टि करता है.’

महा-परवाना सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘महा-परवाना सिंगल विंडो क्लियरेंस सिस्टम जैसी हमारी निवेशक-अनुकूल पहल निवेश को सुगम और पारदर्शी बनाती है. मर्सिडीज-बेंज, बीएमडब्ल्यू, वोक्सवैगन और सीमेंस जैसी जर्मन कंपनियों ने महाराष्ट्र को अपना भारतीय घर बनाया है, इनोवेशन को बढ़ावा दिया है और हाई क्वालिटी वाली नौकरियां पैदा की हैं. मुंबई के वित्तीय इकोसिस्टम से लेकर हमारे विश्व स्तरीय औद्योगिक गलियारों, बंदरगाहों, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थिरता पर ध्यान केंद्रित करने तक, हम महाराष्ट्र के विकास, नवाचार और लॉन्गटर्म सफलता में जर्मनी का भागीदार बनेंगे.’ मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा, ‘आइए हम एक उज्जवल साझा भविष्य की ओर इस मार्ग पर साथ-साथ चलें. मैं न्यूज9 ग्लोबल समिट जर्मनी की सफलता की कामना करता हूं.’

यह भी पढ़ें: News9 Global Summit: भारत सिर्फ आर्थिक साझेदार नहीं, बल्कि भरोसेमंद मित्र; बोलीं जर्मन श्रम एवं अर्थव्‍यवस्‍था मंत्री

Latest Stories

News9 Global Summit 2025: जर्मनी की टेक्नोलॉजी और भारत का टैलेंट ला सकते हैं नई औद्योगिक क्रांति

News9 Global Summit: भारतीय टैलेंट और जर्मन टेक से पूरी दुनिया को फायदा, बनेगा इनोवेशन का ग्लोबल मॉडल

PM मोदी ने ट्रंप से की बात, ‘गाजा शांति योजना’ के लिए दी बधाई, ट्रेड समझौते की भी हुई समीक्षा

अमेरिकी टैरिफ के बीच भारत-यूरोपीय संघ का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ही तय करेगा आगे बढ़ने का रास्ता: न्यूज9 ग्लोबल समिट में बोले दिग्गज

तेजी से बढ़ रही स्मार्टफोन कंपनी को मिला नितिन कामत का सपोर्ट, करेंगे 180 करोड़ से ज्यादा का निवेश

भारत-जर्मनी पार्टनरशिप से दोनों देशों में इनोवेशन को मिलेगा बूस्ट, News9 Global Summit में बोले उद्योग जगत के दिग्गज