अब भारत में सस्ती होगी स्कॉच व्हिस्की! 5,000 वाली बोतल इतनी हो जाएगी सस्ती
अगर आप स्कॉच व्हिस्की पसंद करते हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौता (FTA) हुआ है, जिसके तहत भारत सरकार ने स्कॉच व्हिस्की पर लगने वाला भारी 150 फीसदी इम्पोर्ट टैक्स कम करने का फैसला किया है.

मंगलवार 6 मई को भारत और यूके ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) साइन किया गया. इस समझौते को 14 राउंड की वार्ता के बाद अंतिम रूप दिया गया. जिससे दोनों देशों में मिलने वाले कई सामान सस्ते हो जाएंगे. इन सब के बीच भारत में स्कॉच व्हिस्की के शौकीनों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. भारत और ब्रिटेन के बीच हुए FTA के तहत अब स्कॉच व्हिस्की की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिलेगी. इस डील के बाद, भारत सरकार ने स्कॉच व्हिस्की पर लगने वाला भारी-भरकम 150 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी घटाने का फैसला किया है.
कीमतों में होगी कटौती?
अभी एक प्रीमियम स्कॉच व्हिस्की की बोतल जिसकी कीमत 5,000 रुपये है, वह इस टैक्स कटौती के बाद जल्द ही लगभग 3,500 से 4,000 रुपये के बीच मिल सकती है. यह कटौती दो स्टेप्स में देखने को मिलेगी.
- पहला स्टेप: डील लागू होते ही इंपोर्ट ड्यूटी 150 फीसदी से घटाकर 75 फीसदी किया जाएगा.
- अगले 10 वर्षों में: यह शुल्क धीरे-धीरे घटते हुए 40 फीसदी तक आ जाएगा.
इसे भी पढ़ें- India-UK FTA: ब्रिटेन को भारत का 99% निर्यात होगा टैरिफ फ्री, इनको मिलेगा फायदा, विदेशी शराब होगी सस्ती
इसका असर क्या होगा?
- अब स्कॉच व्हिस्की आम लोगों भी खरीद सकते हैं, खासकर मिड-रेंज और प्रीमियम ब्रांड्स.
- नई और छोटी ब्रिटिश डिस्टिलरीज भी भारतीय बाजार में एंट्री ले सकेंगी, जिससे बाजार में ज्यादा ब्रांड्स, ज्यादा विकल्प और बेहतर क्वालिटी देखने को मिलेगी.
- इससे भारतीय व्हिस्की ब्रांड्स को भी टक्कर मिलेगी, जिससे ग्राहक को और भी फायदा हो सकता है.
बड़ा व्यापारिक समझौता
यह संधि केवल व्हिस्की तक सीमित नहीं है. इसमें ब्रिटिश कारें, कॉस्मेटिक्स, दवाइयां और अन्य उत्पादों पर भी भारत में टैक्स कटौती की गई है. ब्रिटिश सरकार का अनुमान है कि पहले साल में ही इन टैक्स कटौतियों से 400 मिलियन ब्रिटिश पाउंड की बचत होगी, जो अगले 10 वर्षों में बढ़कर 900 मिलियन ब्रिटिश पाउंड तक हो सकती है.
पीएम मोदी और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर द्वारा किया गया. जिसक टारगेट 2030 तक भारत–ब्रिटेन द्विपक्षीय व्यापार को $100 अरब तक ले जाना है.
Latest Stories

नहीं होगी 10 मिनट में सिम डिलीवरी, एयरटेल के बाद रिलायंस जियो ने भी पीछे खींचे कदम, बताई ये वजह

PNB ने दिखाई कमाई की ताकत, चौथी तिमाही में 52% मुनाफा बढ़ा, FY26 में 8000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी

भारत-पाक के बीच बढ़े तनाव ने सोने को बनाया ‘सुनहरा हथियार’, कीमतों में लगी आग

भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट का समझें पूरा हिसाब-किताब, जानें किन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा



