पारस डिफेंस को BEL से मिला बड़ा ऑर्डर, सिग्नल और सेंसर फ्यूजन सिस्टम की करेगी सप्लाई
Paras Defence: एक्स्चेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस घरेलू कॉन्ट्रैक्ट 29 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा.बीएसई पर पारस डिफेंस के शेयर मामूली गिरावट के साथ 675 रुपये पर बंद हुए, जो 0.8 फीसदी की गिरावट है. इस शेयर में इस साल अब तक 34 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है.
Paras Defence: मुंबई बेस्ड पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी ने गुरुवार 21 अगस्त को एक बड़ी डील की घोषणा की. कंपनी ने बताया कि उसने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स (BEL) से 45.32 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है, जिसके तहत उसे सिग्नल एंड डाटा प्रोसेसिंग सिस्टम और मल्टी सेंसर फ्यूजन सिस्टम की सप्लाई करनी है. एक्स्चेंज फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि इस घरेलू कॉन्ट्रैक्ट 29 महीने के भीतर पूरा किया जाएगा. इस महीने की शुरुआत में, कंपनी ने भारतीय सेक्टर में डिफेंस और स्पेस से संबंधित प्रोजेक्ट पर एक साथ काम करने के लिए जर्मनी की हाई परफॉरमेंस स्पेस स्ट्रक्चर सिस्टम्स जीएमबीएच के साथ एक टीमिंग समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
जून में समाप्त पहली तिमाही में डिफेंस प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी ने ऑपरेशनल फ्रंट पर कमजोर आय दर्ज की और एक साल पहले इसी अवधि की तुलना में नेट प्रॉफिट 15 करोड़ रुपये पर स्थिर रहा. इस तिमाही के लिए इंटरेस्ट, टैक्स, डेप्रिसिएशन और अमोर्टाइजेशन से पहले की आय (EBITDA) पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 8.7 फीसदी घटकर 22 करोड़ रुपये रह गई, जबकि मार्जिन पिछले वर्ष के 28.8 फीसदी से 500 बेसिस प्वाइंट से अधिक घटकर 23.6 फीसदी रह गया.
हालांकि, इस तिमाही का रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 11.5 फीसदी बढ़कर 93.2 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी के ऑप्टिक्स और ऑप्ट्रॉनिक सिस्टम का रेवेन्यू पिछले वर्ष के 38.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 42.5 करोड़ रुपये हो गया, जबकि डिफेंस इंजीनियरिंग सेगमेंट का रेवेन्यू 45 करोड़ रुपये से बढ़कर 50.7 करोड़ रुपये हो गया.
पारस डिफेंस के शेयर
बीएसई पर पारस डिफेंस के शेयर मामूली गिरावट के साथ 675 रुपये पर बंद हुए, जो 0.8 फीसदी की गिरावट है. इस शेयर में इस साल अब तक 34 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है. पारस डिफेंस रक्षा और अंतरिक्ष इंजीनियरिंग प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन की एक विस्तृत रेंज के डिजाइन, डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग और टेस्टिंग के काम लगी हुई है.