SEBI का बड़ा एक्शन, फिनफ्लुएंसर अवधूत साठे की करजत एकेडमी पर छापा : रिपोर्ट

SEBI ने 'ट्रेडिंग गुरु' के तौर पर मशहूर अवधूत साठे की करजत स्थित ट्रेडिंग एकेडमी पर छापा मारा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक दो दिन चले इस ऑपरेशन में डिजिटल डिवाइस और डेटा जब्त किए गए हैं. आरोप है कि कुछ ट्रेडिंग गुरुओं ने पेनी स्टॉक्स को प्रमोट करने के लिए ऑपरेटर्स से सांठगांठ की है.

सेबी Image Credit: Pavlo Gonchar/SOPA Images/LightRocket via Getty Images

बाजार नियामक SEBI ने फिनफ्लुएंसर्स पर शिकंजा कसने के अभियान को तेज कर दिया है. हाल में ही सेबी ने एक और मशहूर ट्रेडिंग गुरु पर कार्रवाई की है. Money Control की एक रिपोर्ट के मुताबिक SEBI की एक टीम ने मशहूर “ट्रेडिंग गुरु” अवधूत साठे की करजत स्थित ट्रेडिंग एकेडमी पर सर्च और सीजर ऑपरेशन चलाया. यह छापा 20 अगस्त की सुबह 6:30 बजे शुरू हुआ और दो दिन तक चला.

कैसे हुई कार्रवाई?

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि SEBI ने इस ऑपरेशन के लिए महीनों पहले से तैयारी की थी. कोर्ट की मंजूरी पहले से ली गई थी. इसके अलावा टीम ने मूवमेंट पैटर्न और लोकेशन की पहले से जानकारी जुटा ली थी. आखिर में भारी बारिश के बीच करजत पहुंचकर रेड को अंजाम दिया. इस दौरान डिजिटल डिवाइस और ट्रेडिंग डेटा जब्त किए गए, जिन्हें अब फॉरेंसिक एनालिसिस के लिए भेजा जाएगा.

Sebi का क्या कहना है?

FICCI-CAPAM के एक इवेंट में Sebi के पूर्णकालिक सदस्य कमलेश चंद्र वर्श्नेय ने किसी का नाम लिए बिना कहा, “अगर आप शिक्षा के नाम पर युवाओं को गुमराह कर रहे हैं, गारंटीड रिटर्न का वादा कर रहे हैं, क्लासरूम में लाइव ट्रेडिंग कॉल दे रहे हैंं, तो बिना SEBI रजिस्ट्रेशन ये सब मुमकिन नहीं है.” इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई का मकसद बाजार में यह मैसेज देना है कि रेगुलेटर हर चीज पर नजर रखे हुए है.

क्या हैं आरोप?

रिपोर्ट में बताया गया है कि SEBI इस तरह की शिकायतें मिली थीं कि कुछ लोग ट्रेडिंग एकेडमी के नाम पर ऑपरेटर्स के साथ मिलकर पेनी स्टॉक्स को प्रमोट करती हैं. इसके अलावा क्लासरूम में चार्ट पैटर्न और स्ट्रैटेजी के उदाहरण में ऐसे स्टॉक्स को दिखाकर छात्रों और रिटेल ट्रेडर्स को इन्हें खरीदने को प्रेरित किया जाता है. इससे स्टॉक की कीमतें कृत्रिम रूप से तेजी आने लगाती है.

कौन हैं अवधूत साठे?

अवधूत साठे को सोशल मीडिया पर “मार्केट गुरु” कहा जाता है. उनकी करजत ट्रेडिंग एकेडमी में हजारों रिटेल इन्वेस्टर्स ट्रेनिंग ले चुके हैं. उनका यूट्यूब चैनल 9.36 लाख सब्सक्राइबर्स के साथ बेहद लोकप्रिय है. यह छापा SEBI के उस बड़े क्रैकडाउन का हिस्सा है, जिसमें फिनफ्लुएंसर्स और कथित स्वयंभू ट्रेडिंग गुरुओं की कड़ी निगरानी की जा रही है. अवधूत साठे की करजत एकेडमी पर यह छापा SEBI की अब तक की सबसे हाई-प्रोफाइल कार्रवाइयों में से एक है. माना जा रहा है कि इस एक्शन से बाकी फिनफ्लुएंसर्स को भी साफ संदेश जाएगा कि बाजार में मनमानी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी.