TCS Q3 Results: देश की सबसे बड़ी IT कंपनी का मुनाफा 13.9% गिरा, निवेशकों को मिलेगा 57 रुपये का डिविडेंड
TCS Q3 Results: TCS ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला) में साल-दर-साल (YoY) 13.9 फीसदी की गिरावट के साथ 10,657 करोड़ रुपये दर्ज की. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने तीसरा अंतरिम डिविडेंड और स्पेशल डिविडेंड स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
TCS Q3 Results: भारत की सबसे बड़ी इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) सर्विस कंपनी, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) ने सोमवार को फाइनेंशियल ईयर की तीसरी तिमाही में अपने प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) में गिरावट दर्ज की, जबकि रेवेन्यू में मामूली बढ़ोतरी हुई. TCS ने अपने कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट (शेयरहोल्डर्स को मिलने वाला) में साल-दर-साल (YoY) 13.9 फीसदी की गिरावट के साथ 10,657 करोड़ रुपये दर्ज की.
पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट 12,380 करोड़ रुपये था. हालांकि, इस तिमाही में ऑपरेशनल रेवेन्यू पिछले साल की इसी तिमाही के 63,973 करोड़ रुपये से लगभग 5 फीसदी बढ़कर 67,087 करोड़ रुपये हो गया.
CC में रेवेन्यू में तिमाही आधार पर धीमी ग्रोथ
TCS ने कांस्टेंट करेंसी (CC) में 0.8% की मामूली तिमाही रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज की. सालाना AI सर्विसेज रेवेन्यू 1.8 अरब डॉलर रहा, जो कांस्टेंट करेंसी में तिमाही आधार पर 17.3% बढ़ा.
‘अपनी महत्वाकांक्षा पर कायम हैं हम’
TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर के. कृतिवासन ने कहा, ‘Q2FY26 में हमने जो ग्रोथ देखी, वह Q3FY26 में भी जारी रही. हम एक व्यापक पांच-स्तंभ रणनीति के मार्गदर्शन में दुनिया की सबसे बड़ी AI-आधारित टेक्नोलॉजी सर्विसेज कंपनी बनने की अपनी महत्वाकांक्षा पर कायम हैं.’ कृतिवासन ने कहा कि हमारी AI सेवाओं से अब सालाना 1.8 अरब डॉलर का रेवेन्यू मिल रहा है, जो इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर इंटेलिजेंस तक पूरे AI स्टैक में टारगेटेड इन्वेस्टमेंट के ज़रिए हम क्लाइंट्स को जो महत्वपूर्ण वैल्यू देते हैं.
डिविडेंड का ऐलान
टाटा ग्रुप के मालिकाना हक वाली TCS के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 12 जनवरी 2026 को एक एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, शेयर मार्केट इन्वेस्टर्स के लिए प्रति शेयर 57 रुपये के कुल डिविडेंड जारी करने की घोषणा की है. TCS ने घोषणा की कि कंपनी 11 रुपये प्रति शेयर के तीसरे अंतरिम डिविडेंड के साथ-साथ 46 रुपये प्रति शेयर का स्पेशल डिविडेंड जारी करेगी, जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यू 1 होगी. इसका मतलब है कि IT दिग्गज कंपनी में शेयर रखने वाले हर शेयरहोल्डर को कंपनी में उनके हर शेयर के लिए कुल 57 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड पेमेंट मिलेगा.
शेयरों में तेजी
सोमवार के कारोबार में टीसीएस के शेयर 1.10 फीसदी की तेजी के साथ 3,243.00 रुपये पर बंद हुए.
यह भी पढ़ें: पीयूष गोयल बोले- भारत-EU ट्रेड डील ‘आखिरी स्टेज’ में, अमेरिका के साथ जारी है बातचीत