गरीबों का क्रिप्टोकरेंसी लॉन्च के साथ ही धड़ाम, ऑल-टाइम हाई से 99 फीसदी नीचे, निवेश से पहले इन बातों का रखें ध्यान
Pi Coin ने अपनी Open Mainnet लॉन्चिंग के बाद भारी उतार-चढ़ाव देखा है. हालांकि, इसका लॉन्ग-टर्म फ्यूचर अभी स्पष्ट नहीं है. निवेशकों को बाजार के रुझान और स्थिति को ध्यान में रखते हुए फैसला लेना चाहिए.

Pi Coin Price Today: इस सप्ताह क्रिप्टो बाजार में एक नई डिजिटल करेंसी Pi Coin लॉन्च हुआ. यह पहला ऐसा क्रिप्टो है जिसे मोबाइल से माइन किया जा सकता है. इसी लिए इसे गरीबों का बिटकॉइन भी कहा जा रहा है. लेकिन लॉन्च के पहले दिन ही इसमें बड़ी अस्थिरता देखी गई. जहां यह लॉन्च के शुरुआती कुछ घंटों में तेजी के बाद दिन खत्म होते-होते इसमें भारी गिरावट देखी गई . लॉन्च के समय इसकी कीमत $2.10 थी. यह 20 फरवरी को Open Mainnet लॉन्च हुआ था.
Pi Coin की मौजूदा स्थिति
Pi की मौजूदा कीमत $0.7224 है, और इसका 24 घंटे का ट्रेडिंग वॉल्यूम $51.27 मिलियन है. पिछले 24 घंटों में इसकी कीमत 7.77% गिरी है. वर्तमान में, यह अपने 7-दिन के ऑल-टाइम हाई $183 से 99.61% नीचे और 7-दिन के न्यूनतम स्तर $0.6089 से 18.63% ऊपर है. CoinMarketCap के अनुसार, Pi Coin की कुल सप्लाई 9.76 बिलियन है और अधिकतम सप्लाई 100 बिलियन हो सकती है. वर्तमान में 6.34 बिलियन Pi Coin सर्कुलेशन में हैं.

Pi Coin कैसे काम करता है?
Pi Coin, Pi Network का मूल क्रिप्टो टोकन है, जिसे स्टैनफोर्ड के PhD ग्रेजुएट्स निकोलस कोक्कालिस और चेंगडियाओ फैन ने डेवलप किया है. यह पहली क्रिप्टोकरेंसी है जिसे मोबाइल से माइन किया जा सकता है. जिसके वजह से इसे एनर्जी एफिशिएंट कॉइन कहा जा रहा है, क्योंकि अभी तक जितनी भी क्रिप्टोकरेंसी हैं, उन्हें माइन करने के लिए एडवांस कंप्यूटर चाहिए होता है, जिसमें ज्यादा बिजली की खपत होती है. इसका उद्देश्य Web3 के तहत P2P लेन-देन, मर्चेंट पेमेंट और विकेंद्रीकृत ऐप्स (dApps) के लिए उपयोग में लाना है. Pi नेटवर्क का लक्ष्य बिना किसी विशेष हार्डवेयर के क्रिप्टोकरेंसी को ज्यादा लोगों तक पहुंचाना है.
$TRUMP से की जा रही है तुलना
ट्रंप का $TRUMP कॉइन दो दिनों में $70 तक पहुंचा, लेकिन फिर गिरकर $17 रह गया. इसी तरह, $MELANIA मीम कॉइन $13.05 से गिरकर $3.49 हो गया. मौजूदा समय में मीम कॉइन्स का कुल मार्केट कैप $68.3 बिलियन है, जो जून 2024 में $127.3 बिलियन के पीक से काफी कम है. वहीं, Bitcoin इस समय $95,452.69 पर ट्रेड कर रहा है, जो अपने $109,114.88 के ऑल-टाइम हाई से 12% नीचे है.
ये भी पढ़ें- टेस्ला को लुभाने के लिए आंध्र प्रदेश तैयार, भूमि और पोर्ट एक्सेस की पेशकश
निवेश से पहल इन बातों का रखें ध्यान
Pi Coin में निवेश करने से पहले कुछ अहम बिंदुओं पर ध्यान देना चाहिए.
- Pi Coin की कीमत बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव वाली है. 2019 से क्रिप्टो माइन करने वाले लोग अब बड़ी मात्रा में बेच रहे हैं, जिससे इसकी कीमत गिर रही है.
- यह अभी Binance जैसे बड़े एक्सचेंज पर लिस्टेड नहीं है, जिससे इसकी खरीद-बिक्री और लिक्विडिटी सीमित हो सकती है.
- भारत में क्रिप्टोकरेंसी के नियम अभी स्पष्ट नहीं हैं और बदल सकते हैं, जिससे निवेश जोखिम भरा हो सकता है.
- इसका भविष्य इस पर निर्भर करेगा कि इसे कितने लोग अपनाते हैं और इसका वास्तविक उपयोग कितना होता है.
- Pi Network का लक्ष्य मोबाइल पर आसान माइनिंग को बढ़ावा देना है, जिससे इसे ऑनलाइन पेमेंट और Web3 ऐप्स में उपयोग किया जा सके.
Latest Stories

क्या POK में भी बहती है सिंधु नदी? जानें कितना कमाते हैं यहां के लोग, भारत में शामिल हुआ तो मिलेंगे ये खजाने

ED ने जेनसोल इंजीनियरिंग के को-प्रमोटर पुनीत सिंह जग्गी को हिरासत में लिया, कंपनी के परिसरों में छापेमारी

GST चोरी के मामले में OYO को राहत, राजस्थान HC ने जांच तेज करने का दिया आदेश
