रतन टाटा के बुढ़ापे के साथी की नई पारी, TATA Motors में मिला ये बड़ा पद

Ratan Tata के साथ अक्सर दिखाई देने वाले इस लड़के का नाम शांतनु नायडू है, शांतनु रतन टाटा के पर्सनल असिस्टेंट थे. टाटा शांतनु को अपने बेटे की तरह मानते थे. शांतनु रतन टाटा के कारोबार के साथ ही उनके निवेश को भी देखते थे.

रतन टाटा और शांतनु नायडु Image Credit: Tv9

Ratan Tata के असिस्टेंट रहे और उनके साथ अक्सर तस्वीरों में दिखने वाले Shantanu Naidu की Tata Motors में नई पारी शुरू हुई है. शांतनु नायडू टाटा मोटर्स के जनरल मैनेजर बन चुके हैं. कंपनी ने शांतनु नायडू को टाटा मोटर्स का जनरल मैनेजर और हेड ऑफ स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स नियुक्त किया है. इस उपलब्धि को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म लिंक्डइन पर एक पोस्ट शेयर किया है.

उन्होंने लिखा है कि, “मैं यह बताते हुए बहुत खुश हूं कि मैं टाटा मोटर्स में जनरल मैनेजर, हेड – स्ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्स के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू कर रहा हूं! मुझे याद है जब मेरे पिता टाटा मोटर्स प्लांट से सफेद शर्ट और नेवी पैंट पहनकर घर आते थे, और मैं खिड़की से उनका इंतजार करता था. अब ऐसा लग रहा है जैसे यह सफर पूरा हो गया हो.”

फोटो सोर्स: Linkedin

क्या है शांतनु नायडु और रतन टाटा का संबंध

रतन टाटा का अक्टूबर, 2024 में निधन हो गया था, उस शांतनु नायडु के साथ टाटा की खूब तस्वीरें शेयर की गई थीं. दरअसल शांतनु, रतन टाटा के पर्सनल असिस्टेंट थे. टाटा उन्हें अपने बेटे की तरह मानते थे. शांतनु रतन टाटा के कारोबार के साथ ही उनके निवेश को भी देखते थे.

शांतनु की कैसे हुई थी रतन टाटा से मुलाकात?

शांतनु अपनी किताब ‘I came upon a Lighthouse’ में बता चुके हैं कि शांतनु को कुत्तों से काफी लगाव है. जब मुंबई की सड़कों पर ज्यादातर कुत्ते सड़क हादसे का शिकार होने लगे तो इस परेशानी को ठीक करने के लिए शांतनु ने कुत्तों के गले में रिफ्लेक्टर वाले पट्टे डालने का अभियान चलाया. वहीं दूसरी ओर रतन टाटा को भी कुत्ते काफी पसंद थे. शांतनु के इस अभियान से टाटा काफी प्रभावित हुए थे जिसके बाद उन्होंने खुद फोन करके शांतनु को अपना असिस्टेंट बनने का ऑफर दिया था.

2018 में शांतनु नायडू ने रतन टाटा के असिस्टेंट के रूप में काम शुरू किया. उनकी और रतन टाटा की करीबी दोस्ती हमेशा चर्चा में रही है. एक बार शांतनु ने रतन टाटा के जन्मदिन पर उनके लिए गाना गाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया था.

कहां से हुई है शांतनु की पढ़ाई

साल 2014 में शांतनु ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से की है, इसके बाद उन्होंने अमेरिका की कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से MBA किया.

2021 में शांतनु नायडू ने Goodfellows नाम की एक कंपनी शुरू की, जिसका उद्देश्य अकेले रहने वाले बुजुर्गों की मदद करना था. रतन टाटा ने इस वेंचर में अपनी हिस्सेदारी छोड़ दी और इसे पूरी तरह से शांतनु को दे दिया था.