RBI ने गैर वित्तीय बैंकों को लेकर अपनाया कड़ा रुख, रद्द किए चार NBFC के पंजीकरण

आरबीआई ने 4 एनबीएफसी सर्टिफिकेट के पंजीकरण को कैंसिल कर दिया है. वहीं आरबीआई ने 13 दूसरे एनबीएफसी के पंजीकरण वापस किये जाने को भी स्वीकार कर लिया है.

पिछले कुछ दिनों में RBI ने NBFC के खिलाफ नियामकीय सख्ती दिखानी शुरू की है Image Credit: Sonu Mehta/HT via Getty Images

भारतीय रिजर्व बैंक ने नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (एनबीएफसी) पर कड़ा रुख अपनाते दिखी. आरबीआई ने 4 एनबीएफसी सर्टिफिकेट के पंजीकरण को कैंसिल कर दिया है. वहीं आरबीआई ने 13 दूसरे एनबीएफसी के पंजीकरण वापस किये जाने को भी स्वीकार कर लिया है.

किन एनबीएफसी का आरबीआई ने किया पंजीकरण रद्द

  1. राजस्थान स्थित भरतपुर इंवेस्टमेंट लिमिटेड के रजिस्ट्रेशन को आरबीआई ने कैंसिल किया है. यह कंपनी 1998 में अस्तित्व में आई थी.
  2. मध्य प्रदेश के मुरैना की के एस फिनलीज लिमिटेड के पंजीकरण को भी आरबीआई ने रद्द कर दिया है. इसकी शुरुआत 2000 में हुई थी.
  3. बिल्ड कॉन फाइनेंस लिमिटेड की शुरुआत भी 2000 में हुई है. आरबीआई ने तमिलनाडु के इस कंपनी के भी पंजीकरण को रद्द कर दिया है.
  4. तमिलनाडु की ऑपरेटिंग लीज एंड हायर परचेज कंपनी लिमिटेड की शुरुआत 1998 में हुई थी. रिजर्व बैंक ने इसके लाइसेंस को भी कैंसिल कर दिया है.

जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक, आरबीआई ने भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम, 1934 की धारा 45-आईए (6) के तहत मिली शक्तियों का प्रयोग करते हुए चारों कंपनियों के पंजीकरण प्रमाणपत्र को रद्द किया है. बता दें कि यह कदम वित्तीय क्षेत्र की स्थिरता और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए आरबीआई के चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.