Repo Rate Cut: RBI का न्यू ईयर गिफ्ट, 0.25 फीसदी घटाया रेपो रेट; जानें कितनी घटेगी EMI

RBI ने आम लोगों को राहत देते हुए रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती की है. मौद्रिक नीति समिति की बैठक में लिया गया यह फैसला अर्थव्यवस्था को सहारा देने के उद्देश्य से किया गया है. कटौती के बाद देश में रेपो रेट 5.25 फीसदी पर आ गया है. इससे पहले भी आरबीआई इस साल तीन बार दरों को कम कर चुका है. नए फैसले का असर सीधे लोन और EMI पर पड़ेगा जिससे कर्ज लेने वालों को फायदा होगा.

RBI ने रेपो रेट में कटौती की है. Image Credit:

RBI की मौद्रिक नीति समिति ने आम आदमी को राहत देते हुए रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. गवर्नर संजय मल्होत्रा की अध्यक्षता में 3 दिसम्बर से चल रही बैठक में यह फैसला देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए लिया गया. कटौती के बाद रेपो रेट घटकर 5.25 फीसदी हो गया है. इस साल आरबीआई इससे पहले भी तीन बार दरों में कमी कर चुका है, जिससे लोन EMI पर सीधा असर पड़ेगा.

कितनी घटेगी EMI

मान लीजिए कि आपने 80 लाख रुपये का होम लोन लिया है, तब

कैलकुलेशन

EMI कैलकुलेशन

डिटेल8.50% ब्याज दर8.25% ब्याज दरफायदा
लोन राशि₹80,00,000₹80,00,000
अवधि20 वर्ष20 वर्ष
मासिक EMI₹69,238₹67,976₹1,262 कम
सालाना EMI खर्च₹8,30,856₹8,15,712₹15,144 बचत
कुल ब्याज भुगतान₹85.17 लाख₹82.14 लाख₹3.03 लाख कम

महंगाई कम रहने की उम्मीद

गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि भारत का Forex Reserve $686 बिलियन पर पहुंच गया है और देश का एक्सटर्नल सेक्टर मजबूत बना हुआ है. उन्होंने कहा कि खाद्य कीमतों में गिरावट के कारण महंगाई (CPI Inflation) पहले के अनुमान से कम रहने की उम्मीद है.पूरे साल के लिए इसे 2% प्रोजेक्ट किया गया है। Q3 में CPI 0.6% और Q4 में 2.9% रहने का अनुमान है, जबकि FY27 की Q1 और Q2 के लिए यह क्रमशः 3.9% और 4% रहेगी.

GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया

वहीं, RBI ने रियल GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाकर 7.3% कर दिया है. Q3 GDP 7%, Q4 6.5%, जबकि अगले वर्ष Q1 और Q2 के लिए यह 6.7% और 6.8% रहने की उम्मीद है. R