PNB समेत देश के इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, जानें- क्या गड़बड़ी कर रहे थे बैंक

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने रेगुलेटरी अनुपालन में कुछ कमियां पाई जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर जुर्माना लगाया है. RBI पहले भी कई बैंकों पर इस तरह का जुर्माना लग चुका है.

RBI ने तीन बैंकों पर लगाया जुर्माना. Image Credit: Getty image

RBI Fine on Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के टॉप तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने रेगुलेटरी अनुपालन में कुछ कमियां पाई जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर जुर्माना लगाया है.

कोटक महिंद्रा बैंक पर 61 लाख का फाइन

रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक पर लोन सिस्टम के लिए डिलीवरी ऑफ बैंक क्रेडिट और लोन एंड एडवांस-वैधानिक और अन्य प्रतिबंध पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 61.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

PNB पर क्यों लगा जुर्माना

एक अन्य बयान में RBI ने कहा कि नो योर कस्टमर (KYC) के कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर 38.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ पर आरबीआई द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.

ग्राहकों पर नहीं होगा कोई असर

तीनों मामलों में, केंद्रीय बैंक ने कहा कि जुर्माना अनुपालन में कमियों पर आधारित है तथा इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय देना नहीं है.

रिजर्व बैंक की इस कार्रवाई से बैंकों की किसी भी सर्विस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बैंकों की सभी सेवाएं जारी रहेंगी. ग्राहक आसानी से बैंकिंग से जुड़े अपने हर काम को पूरा कर सकेंगे.

कामकाज की निगरानी करता है RBI

रिजर्व बैंक बैंकों के कामकाज की निगरानी करता रहता है और गड़बड़ी पाए जाने पर एक्शन लेता है. ऐसा ही कुछ इन तीनों बैंकों के मामले में भी पाया गया है. इसलिए बैंक ने जुर्माना लगाया है. RBI पहले भी कई बैंकों पर इस तरह का जुर्माना लग चुका है.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु की यह कंपनी कर रही 4,000 करोड़ के IPO की तैयारी, करती है होटल से जुड़े कारोबार

Latest Stories

464% रिटर्न! अब विदेश में भी बजेगा डंका, इस सरकारी डिफेंस कंपनी को मलेशिया से मिला ठेका; मंडे को रखें नजर

जानें Warren Buffett का ‘Circle of Competence’ टिप्स, क्या है स्मार्ट इन्वेस्टमेंट की असली चाबी; ऐसे अपनाएं बफेट रूल

Air India Express की फ्रीडम सेल, 1279 रुपये में घरेलू, 4279 रुपये में विदेश यात्रा का मौका; 15 अगस्त तक कर सकते हैं बुकिंग

पूरे सप्ताह 1 लाख से ऊपर चढ़ता रहा सोने का दाम, रक्षाबंधन पर भी दिखी खरीदारी की चमक; चांदी की कीमत भी चढ़ी

ट्रंप टैरिफ से तमिलनाडु के इस शहर में 45,000 करोड़ के बिजनेस पर छाया संकट, व्यापारी बंद करने लगे काम, एक्सपोर्टर्स परेशान

अमेरिका में ट्रंप टैरिफ का दिखा उल्टा असर, वॉलमार्ट में कपड़े और बैग हुए महंगे; सोशल मीडिया पर भड़के लोग