PNB समेत देश के इन 3 बैंकों पर RBI ने लगाया जुर्माना, जानें- क्या गड़बड़ी कर रहे थे बैंक
रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने रेगुलेटरी अनुपालन में कुछ कमियां पाई जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर जुर्माना लगाया है. RBI पहले भी कई बैंकों पर इस तरह का जुर्माना लग चुका है.

RBI Fine on Banks: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने देश के टॉप तीन बैंकों पर जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने गुरुवार को कहा कि उसने रेगुलेटरी अनुपालन में कुछ कमियां पाई जाने पर कोटक महिंद्रा बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और पंजाब नेशनल बैंक पर जुर्माना लगाया है.
कोटक महिंद्रा बैंक पर 61 लाख का फाइन
रिजर्व बैंक ने एक बयान में कहा कि कोटक महिंद्रा बैंक पर लोन सिस्टम के लिए डिलीवरी ऑफ बैंक क्रेडिट और लोन एंड एडवांस-वैधानिक और अन्य प्रतिबंध पर कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए 61.4 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
PNB पर क्यों लगा जुर्माना
एक अन्य बयान में RBI ने कहा कि नो योर कस्टमर (KYC) के कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक पर 38.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है. ‘बैंकों में ग्राहक सेवा’ पर आरबीआई द्वारा जारी कुछ निर्देशों का पालन न करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक पर 29.6 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.
ग्राहकों पर नहीं होगा कोई असर
तीनों मामलों में, केंद्रीय बैंक ने कहा कि जुर्माना अनुपालन में कमियों पर आधारित है तथा इसका उद्देश्य बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी लेनदेन या समझौते की वैधता पर निर्णय देना नहीं है.
रिजर्व बैंक की इस कार्रवाई से बैंकों की किसी भी सर्विस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. बैंकों की सभी सेवाएं जारी रहेंगी. ग्राहक आसानी से बैंकिंग से जुड़े अपने हर काम को पूरा कर सकेंगे.
कामकाज की निगरानी करता है RBI
रिजर्व बैंक बैंकों के कामकाज की निगरानी करता रहता है और गड़बड़ी पाए जाने पर एक्शन लेता है. ऐसा ही कुछ इन तीनों बैंकों के मामले में भी पाया गया है. इसलिए बैंक ने जुर्माना लगाया है. RBI पहले भी कई बैंकों पर इस तरह का जुर्माना लग चुका है.
यह भी पढ़ें: बेंगलुरु की यह कंपनी कर रही 4,000 करोड़ के IPO की तैयारी, करती है होटल से जुड़े कारोबार
Latest Stories

Air India ने बोइंग 787 हादसे के बाद अंतरराष्ट्रीय किराए किए आधे, यात्रियों का भरोसा जीतने की कोशिश

डूब गई अनिल अंबानी की ये कंपनी, 6753 करोड़ का कर्ज, फिर क्यों खरीदना चाहते हैं अडानी?

Sun TV Network: काव्या मारन के पापा और चाचा में लड़ाई, 23 हजार करोड़ के साम्राज्य पर किसका हक !
