
RBI का जोरदार प्लान, दुनिया में भारत का बजेगा डंका!
भारत की अर्थव्यवस्था में सोने की अहम भूमिका है, और इसका महत्व लगातार बढ़ रहा है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सोने के भंडार को रणनीतिक रूप से मजबूत करने के लिए कई कदम उठाए हैं. वर्तमान में, विदेशी मुद्रा भंडार में सोने का हिस्सा 12% तक पहुंच गया है. RBI ने FY2025 की दूसरी छमाही में 1.5 टन सोना विदेश से वापस लाया और कुल 25 टन का इजाफा किया. मार्च 2025 तक RBI के पास 879.59 टन सोना है, जिसमें 511.99 टन भारत में सुरक्षित है. सोने की कीमतों में 30% की बढ़ोतरी और वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के बीच, RBI ने 7 साल में सबसे ज्यादा 57 टन सोना खरीदा. यह कदम वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव, डॉलर के उतार-चढ़ाव और मजबूत विदेशी मुद्रा भंडार के लिए उठाया गया. हालांकि, विदेशी मुद्रा भंडार सितंबर 2024 के 705.78 बिलियन डॉलर से घटकर मार्च 2025 में 668.33 बिलियन डॉलर रह गया, जिससे आयात कवरेज 11.8 से 10.5 महीने हो गया. RBI की यह रणनीति भारत की आर्थिक स्थिरता को मजबूत करने का संकेत है.