RBI की चेतावनी! बैंकिंग सिस्टम के लिए बड़ा खतरा हो सकता है इंस्टेंट लोन का ट्रेंड

रिजर्व बैंक ने हर छह महीने में जारी की जाने वाली फाइनेंशियल स्टेबिलिटी रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में रिजर्व बैंक ने भारतीय बैंकिंग सिस्टम और फाइनेंशियल सिस्टम की मौजूदा स्थिति के बारे में बताया है. इसके साथ ही चुनौतियों और भावी प्रदर्शन के अनुमान के साथ ही उन खतरों के बारे में भी चेतावनी जारी की है, जिससे बैंकिंग सिस्टम गहरे संकट में फंस सकता है. रिजर्व बैंक ने एक तरफ सरकारी बैंकों के क्रेडिट कार्ड बकाया और NPA को लेकर चिंता जाहिर की है, वहीं तमाम NBFC की तरफ से बैंकों से लोन लेकर उस पैसे को इंस्टेंट लोन के नाम पर लोगों को बांटने को खतरनाक ट्रेंड बताया है. रिजर्व बैंक की रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे लोग EMI के ट्रैप में फंस रहे हैं और गैर-जरूरी चीजों के लिए भी कर्ज ले रहे हैं, जबकि वास्तव में उनके पास ऐसी वस्तुओं को रखने की आर्थिक क्षमता नहीं है. यह स्थिति भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए भी संकट खड़ा कर सकती है.