
फूड के बाद अब फ्लाइट के बिजनेस में उतरेंगे दीपिंदर गोयल, बस इतने किराये में कराएंगे हवाई सफर
फूड डिलीवरी दिग्गज Zomato के को-फाउंडर दीपिंदर गोयल इन दिनों एविएशन सेक्टर में क्रांति की स्क्रिप्ट लिख रहे हैं. गोयल ने फिलहाल जोमैटो की र्पूव COO सुरोभी दास के साथ मिलकर LAT Aerospace नाम से एक स्टार्टअप शुरू किया है. इसका मकसद भारत में रीजनल एयर कनेक्टिविटी को अफॉर्डेबल और ऑन डिमांड बनाना है. गोयल के स्टार्टअप का दावा है कि वे देश में हवाई सफर को बस के सफर जितना किफायती और आम बना देंगे. इसके लिए उनका यह स्टार्टअप क्या कर रहा है, क्या इसका मॉडल भी जोमैटो की तरफ एक एग्रीगेटर जैसा होगा, जहां जोमैटो का काम सिर्फ ऑर्डर लेना और डिलीवरी देना होगा या फिर गोयल अपने खुद के एयरक्राफ्ट बनाएंगे. इसके अलावा उन्हें फंडिंग कहां से मिलेगी. खासतौर पर एयरक्राफ्ट कैसे हासिल करेंगे, क्योंकि मौजूदा एयरलाइंस को भी नए एयरक्राफ्ट की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. इसके अलावा किस तरह से देश के मौजूदा एविएशन सेक्टर में अपने कारोबार को जोडेंगे, यह सब जानने के लिए देखें यह वीडियो.