GST पर आम आदमी को बड़ी राहत देने की तैयारी में सरकार, खत्म हो सकता है एक पूरा टैक्स स्लैब

देश में जीएसटी को लागू हुए 8 साल पूरे हो चुके हैं. पिछले पांच साल में जीएसटी की वजह से सरकार का इनडायरेक्ट टैक्स कलेक्शन करीब डबल हो गया है. वहीं, इस साल अप्रैल में जीएसटी कलेक्शल ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. इस तरह अब यह माना जाने लगा है कि मौजूदा जीएसटी सिस्टम स्थिर हो गया है. लिहाजा अब इसे लोगों के हितों को ध्यान में रखकर रेशनलाइज किया जाना चाहिए. जीएसटी परिषद की पिछली कई बैठकों में भी इस मसले पर बात हुई है. वहीं, एक मंत्री समूह लगातार इस मुद्दे पर चर्चा कर रहा है. अब माना जा रहा है कि जीएसटी परिषद की आगामी बैठक में इनडायरेक्ट टैक्स के मोर्चे पर सरकार आम लोगों की बड़ी राहत दे सकती है. खासतौर पर यह राहत जीएसटी के मौजूदा चार स्लैब में से एक स्लैब को पूरी तरह खत्म कर दी जा सकती है. मंत्री समूह की तरफ से तमाम अर्थशास्त्री भी 12 फीसदी टैक्स स्लैब को खत्म करने की वकालत कर चुके हैं.