मुकेश अंबानी इस कंपनी को ट्रांसफर कर रहे हैं सभी कंज्यूमर ब्रांड्स, बना रहे मेगा प्लान; IPO लाने की तैयारी

Mukesh Ambani Reliance: अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर की यह कंपनी अपने रिटेल कारोबार के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तैयारी कर रही है. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एनालिस्ट ने रिलायंस के रिटेल कारोबार में सुधार के संकेत दिए हैं.

मुकेश अंबानी का मेगा प्लान. Image Credit: Getty image

Mukesh Ambani Reliance: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने सभी कंज्यूमर गुड्स ब्रांड्स को एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी को ट्रांसफर कर रही है. अरबपति मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली ऑयल से लेकर टेलीकॉम सेक्टर की यह कंपनी अपने रिटेल कारोबार के लिए इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) की तैयारी कर रही है.

राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण के 25 जून के आदेश में कहा गया है कि परिधान, फैशन, फूड, पर्सनल केयर और पेय पदार्थ जैसे ब्रांड, जो वर्तमान में रिलायंस रिटेल लिमिटेड, रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड और रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के तहत हैं, उन्हें न्यू रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड या RCPL में ट्रांसफर कर दिया जाएगा.

पब्लिक ऑफर की तैयारी

रिलायंस फर्म्स ने NCLT को दी गई अपनी फाइलिंग में कहा कि यह अपने आप में एक बड़ा व्यवसाय है, जिसके लिए रिटेल व्यवसाय की तुलना में स्पेशल और केंद्रित ध्यान, स्पेशलाइज्ड और अलग-अलग स्किल की आवश्यकता होती है. फाइलिंग में कहा गया है कि इस कदम से कैपिटल-इंटेंसिव कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के व्यवसाय को निवेशकों के एक अलग समूह को आकर्षित करने की अनुमति मिलेगी. यह रिटेल व्यवसाय पर भी अधिक ध्यान केंद्रित करेगा, पब्लिक ऑफर की तैयारी कर रहा है.

ज्वाइंट वेंचर में भी करेगी निवेश

NCLT फाइलिंग में कहा गया है कि इस व्यवस्था के तहत न्यू RCPL कंज्यूमर गुड्स की मैन्युफैक्चरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन, सेल्स और मार्केटिंग करेगी. साथ ही, यह इस व्यवसाय से संबंधित सहायक कंपनियों और ज्वाइंट वेंचर में भी निवेश करेगी. यह घटनाक्रम ऐसे समय में हुआ है जब एनालिस्ट ने रिलायंस के रिटेल कारोबार में सुधार के संकेत दिए हैं. 31 मार्च को समाप्त वर्ष में कंपनी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, जिसका कारण खपत में कमी और स्टोर नेटवर्क में सुधार था.

कैम्पा कोला हिट

रिलायंस के बेवरेज ब्रांड कैम्पा कोला ने भारत में दोबारा लॉन्च होने के बमुश्किल दो साल बाद ही प्रमुख क्षेत्रों में डबल डिजिट की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है. इसकी ब्यूटी केयर चेन टीरा अमेरिकी स्मैशबॉक्स और एस्टी लॉडर से लेकर कोरिया के सुल्वासू और घरेलू नई री’इक्विल जैसे ब्रांड पेश करती है.

यह भी पढ़ें: कंपनियां क्यों लाती हैं IPO, कौन तय करता है प्राइस बैंड और SEBI का क्या होता है रोल? जानें-सबकुछ