
Reliance Infra: अनिल अंबानी की धमाकेदार वापसी, 3,300 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया
अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर एक बार फिर सुर्खियों में है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 में बैंकों और वित्तीय संस्थानों से लिए गए भारी-भरकम 3,300 करोड़ रुपये के कर्ज को पूरी तरह चुका दिया है. इस बड़ी उपलब्धि के बाद अब रिलायंस इंफ्रा को “डेट फ्री” कंपनी हो गई है, जिससे कंपनी की साख बाजार में और मजबूत हो गई है. यह कदम न सिर्फ कंपनी की वित्तीय स्थिति को स्थिर करता है बल्कि अनिल अंबानी के कारोबारी करियर में भी एक नई ऊर्जा भरता है.
कभी भारत के सबसे अमीर कारोबारियों में गिने जाने वाले अनिल अंबानी पिछले कुछ वर्षों से आर्थिक चुनौतियों से जूझ रहे थे. अब रिलायंस इंफ्रा के कर्जमुक्त होते ही उन्हें फिर से रईसों की सूची में शामिल होने का मौका मिल सकता है. इस कर्जमुक्ति से निवेशकों का भरोसा भी कंपनी पर और बढ़ेगा, जिससे भविष्य में निवेश और प्रोजेक्ट्स के लिए रास्ते खुल सकते हैं. यह घटनाक्रम अंबानी समूह के पुनरुत्थान की एक अहम शुरुआत मानी जा रही है.
More Videos

भारतीय कार कंपनियों के कारोबार पर भारी पड़ रही चीन की चाल, कहीं घरेलू मांग पूरी करना नहीं हो जाए मुश्किल

SIP में एंट्री के बाद अंबानी का कैस्ट्रॉल पर क्या है बड़ा दांव?

फंड जुटाने की तैयारी में वोडाफोन आइडिया, जानें कैसे चुकाएगी बैंक गारंटी
