
Vodafone Idea को बंद होने से बचाएगा TRAI, 30 May को अहम बोर्ड मीटिंग में हो सकता है बड़ा फैसला
कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea को राहत देने के लिए सरकार और रेगुलेटरी संस्था TRAI की कोशिशें तेज हो गई हैं. कंपनी के सामने दो अहम अपडेट सामने आए हैं. पहला, 30 May को Vodafone Idea की बोर्ड मीटिंग होने जा रही है जिसमें कंपनी के भविष्य को लेकर बड़ा निर्णय हो सकता है. दूसरा, TRAI यानी Telecom Regulatory Authority of India ने टेलीकॉम कंपनियों को राहत देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है.
TRAI के इस कदम से खासतौर पर Vodafone Idea को सबसे ज्यादा फायदा हो सकता है क्योंकि यह कंपनी लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रही है और बंद होने के कगार पर है. हालांकि, TRAI का यह प्रयास केवल Vi तक सीमित नहीं है, इससे Airtel और Jio जैसी कंपनियों को भी फायदा मिलने की संभावना है.
बड़ा सवाल यह है कि क्या TRAI की यह पहल Vodafone Idea को नया जीवन दे पाएगी या फिर कंपनी को किसी और बड़ी मदद की जरूरत पड़ेगी. सभी की नजरें अब 30 May की बोर्ड मीटिंग पर टिकी हैं.
More Videos

भारतीय कार कंपनियों के कारोबार पर भारी पड़ रही चीन की चाल, कहीं घरेलू मांग पूरी करना नहीं हो जाए मुश्किल

SIP में एंट्री के बाद अंबानी का कैस्ट्रॉल पर क्या है बड़ा दांव?

फंड जुटाने की तैयारी में वोडाफोन आइडिया, जानें कैसे चुकाएगी बैंक गारंटी
