मुकेश अंबानी की रिलायंस ने दिखाई ताकत, Fortune Global 500 की लिस्ट में भारत की 9 दिग्गज कंपनियां

Fortune Global 500: 2025 की सूची में कुल 9 भारतीय कंपनियां शामिल हैं, जिनमें 5 पब्लिक और 4 प्राइवेट सेक्टर की हैं. ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस की यह लगातार 22वीं एंट्री है, जो किसी भी भारतीय प्राइवेट कंपनी के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड है.

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट. Image Credit: Tv9

Fortune Global 500: भारत की दिग्गज कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने एक बार फिर वैश्विक स्तर पर अपनी ताकत का लोहा मनवाया है. प्रतिष्ठित फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस ने 88वां स्थान हासिल किया है, जो इस साल लिस्ट में सबसे ऊंची रैंकिंग वाली भारतीय कंपनी बनी है. इस ग्लोबल लिस्ट में रिलायंस की यह लगातार 22वीं एंट्री है, जो किसी भी भारतीय प्राइवेट कंपनी के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड है.

रैंकिंग में गिरावट

हालांकि, पिछले साल की तुलना में कंपनी की रैंकिंग में गिरावट आई है (2024 में 86वीं रैंक थी), लेकिन अगर पिछले कुछ वर्षों की ग्रोथ पर नजर डालें, तो यह उपलब्धि और भी प्रभावशाली बन जाती है. साल 2021 में रिलायंस की रैंकिंग 155वीं थी, यानी चार वर्षों में कंपनी ने 67 स्थानों की छलांग लगाई है.

वित्तीय प्रदर्शन रहा दमदार

वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कंसोलिडेटेड ग्रॉस रेवेन्यू 10.71 लाख करोड़ रुपये रहा, जो 7.1 फीसदी की सालाना ग्रोथ दर्शाता है. कंपनी का EBITDA 1.83 लाख करोड़ रुपये रहा, जिसमें 2.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई. यह ग्रोथ कंपनी के सभी प्रमुख कारोबार- ऑयल-टू-केमिकल, ऑयल एंड गैस, रिटेल और डिजिटल सर्विसेज में मजबूती से देखने को मिली.

2025 की सूची में कुल 9 भारतीय कंपनियां शामिल हैं, जिनमें 5 पब्लिक और 4 प्राइवेट सेक्टर की हैं.

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में शामिल भारतीय कंपनियां

क्रम संख्याकंपनीफॉर्च्यून ग्लोबल रैंक
1रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड88
2भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)95
3इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन127
4भारतीय स्टेट बैंक (SBI)163
5ओएनजीसी (ONGC)181
6एचडीएफसी बैंक258
7टाटा मोटर्स283
8बीपीसीएल285
9आईसीआईसीआई बैंक464

वैश्विक दिग्गजों का दबदबा

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट में इस बार टॉप तीन में वालमार्ट, अमेजॉन और स्टेट ग्रिड जैसी कंपनियों ने कब्जा जमाया है. इनके अलावा चाइना नेशनल पेट्रोलियम, सऊदी अरामको और एप्पल जैसी कंपनियां भी टॉप 10 में बनी हुई हैं.

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट

फॉर्च्यून ग्लोबल 500 लिस्ट दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों को उनके कुल रेवेन्यू के आधार पर रैंक करती है. रिलायंस की लगातार मजबूत उपस्थिति इस बात का संकेत है कि भारतीय कंपनियां अब वैश्विक मानकों पर तेजी से खरा उतर रही हैं और शानदार प्रदर्शन भी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें: मुकेश अंबानी के म्यूचुअल फंड में निवेश का मौका, JioBlackRock ला रही NFO, जानें- कौन करेगा मैनेज